Sawan 2024 Date: केवल 2 रुपये के खर्च में करें ये 11 उपाय, भोले बाबा प्रसन्न होकर करेंगे विशेष कृपा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2281878

Sawan 2024 Date: केवल 2 रुपये के खर्च में करें ये 11 उपाय, भोले बाबा प्रसन्न होकर करेंगे विशेष कृपा

Sawan Remedies, Sawan 2024: सावन आने ही वाला है ऐसे में अगर कुछ उपाय के बारे में जान लें और सावन में हर दिन करें तो इसके कई लाभ मिल सकते हैं और भोलेनाथ की कृपा आप पर बरस सकती है. आइए इन 11 उपायों के बारे में जानें. 

Sawan Ke Upay

Sawan Ke Upay: सावन में भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. हलांकि सावन आने में अभी थोड़ा समय है लेकिन इस बार सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त 2024 तक रहने वाला है. सावन का महीने सोमवार से शुरू होकर सोमवार के व्रत के साथ समाप्त भी हो रहा है. इस महीने में भगवान शिव के भक्त शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं. सवान के दिनों में अगर हर दिन बताए गए 11 उपाय करें तो महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. 11 ऐसे उपाय के बारे में अभी जान लेते हैं. 

नोट कर लें महादेव से जुड़ें 11 उपाय 
1. सावन में हर दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान ध्यान करें. 
2. स्नान के बाद साधक पूजा स्थल को साफ करें और पूजा की सामग्री एकत्र करें. 
3. हर दिन मंदिर जाए और शिवलिंग पर विधि अनुसार जलाभिषेक करें. 
4. प्रत्येक सोमवार को अगर शिव जी को समर्पित व्रत रखें तो इसके बहुत लाभ होंगे. 
5. सुबह और शाम के समय सावन में  महादेव की विधि अनुसार पूजा अर्चना करें. 
6. पूजा में शिवजी के लिए देसी घी का दीया जलाना बहुत लाभकारी होगा. 
7. महादेव को जलाभिषेक में बेलपत्र, शमीपत्र, शमीपुष्प के साथी ही अगर सुपारी, पंच अमृत व नारियल भी अर्पित करने का बहुत लाभ होगा.
8. सावन के सोमवार को सावन कथा करें और सुनाएं. इससे महादेव और मां गौरी अति प्रसन्न होंगी. 
9. सावन में पूजा करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप अवश्य करें, मन को शांति मिलेगी. 
10. पूजा समाप्त होने के बाद भक्तों में भोलेनाथ का प्रसाद बांटें. 
11. हर शाम पूजा करें तो शिव जी की अराधना में मीठे का भोग जरूर लगाए, इससे महादेव प्रसन्न होंगे.

और पढ़ें- Ketu-Rahu Transit Horoscope: मायावी केतु ग्रह कर रहे हैं गोचर, इन तीन राशियों का बढ़ा टेंशन, जीवन में हलचल 

नोट- यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Trending news