योगी कैबिनेट के मंत्री से हुई बड़ी गलती, बोले- हम 59वां गणतंत्र दिवस मना रहे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand368200

योगी कैबिनेट के मंत्री से हुई बड़ी गलती, बोले- हम 59वां गणतंत्र दिवस मना रहे

समारोह में मंत्री जी से अपने भाषण के दौरान गलती हो गई थी और वे 69वे गणतंत्र दिवस को 59वां गणतंत्र दिवस बोल गए थे.

अलीगढ़ में योगी सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह गणतंत्र दिवस समारोह में एक बड़ी भूल कर बैठे (फोटो साभार: ANI)

अलीगढ़: अलीगढ़ में योगी सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह गणतंत्र दिवस समारोह में एक बड़ी भूल कर बैठे. ध्वजारोहण के बाद अपने भाषण की शुरुआत में देश के 69वें गणतंत्र दिवस को 59वां गणतंत्र दिवस बोल दिया. भाषण में यूपी के शिक्षा राज्य मंत्री से हुई इस गलती से तो ऐसा ही लग रहा था कि उनसे गिनती याद रखने में गलती हो गई क्योंकि वीडियो में वे पहले से लिखा हुआ भाषण ही पढ़ते नजर आ रहे हैं. मंत्री जी का ये भाषण जैसे ही सोशल मीडिया पर आया लोगों ने मंत्री जी की जमकर चुटकी ली. आपको यहां यह भी बता दें कि संदीप सिंह कोई और नहीं बल्कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र हैं और अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. संदीप सिंह योगी कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री हैं. उनकी उम्र सिर्फ 26 साल है.

  1. यूपी के शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह गणतंत्र दिवस समारोह में एक बड़ी भूल कर बैठे.
  2. अपने भाषण में देश के 69वें गणतंत्र दिवस को 59वां गणतंत्र दिवस बोल दिया.
  3. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ तेजी से वायरल होने लगा.

सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी
गणतंत्र दिवस की कवरेज करने गए तमाम पत्रकारों के कैमरे में मंत्री जी की ये भूल भी रिकॉर्ड हो गई थी. मंत्री जी का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ तेजी से वायरल होने लगा. लोगों ने मंत्री जी पर तमाम टिप्पणियां भी कीं. कुछ लोगों ने इसी बहाने बीजेपी में वंशवाद को भी निशाने पर लिया.

यहां पढ़िए क्या कहा मंत्री जी ने
शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "इस वर्ष हम सभी भारतीय गणराष्ट्र का 59वां गणतंत्र दिवस मनाते हुए यहां पर एकत्रित हुए हैं. देश के महापुरुषों के अथक प्रयास, प्रेरणा एवं बलिदान के फलस्वरुप अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होकर हम सभी एक समान नागरिक का जीवन जी रहे हैं."

पुलिस लाइंस में था आयोजन
आपको बता दें कि अलीगढ़ पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस का आयोजन पुलिस लाइंस में किया गया था. इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को बुलाया गया था. इसी समारोह में मंत्री जी से अपने भाषण के दौरान गलती हो गई थी और वे 69वे गणतंत्र दिवस को 59वां गणतंत्र दिवस बोल गए थे.

Trending news