गणतंत्र दिवसः परेड खत्म होने के बाद लोगों से इस अंदाज में मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow1368137

गणतंत्र दिवसः परेड खत्म होने के बाद लोगों से इस अंदाज में मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो

परंपरा तोड़ते हुए लोगों के बीच आए और भारी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान एसपीजी के अधिकारी उनको सुरक्षा देने के लिए भागते दिखे.

राजपथ पर लोगों का अभिवादन करते पीएम मोदी.

नई दिल्‍ली: राजपथ पर शुक्रवार को आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस परेड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे जोश में दिखे. परेड की समाप्ति के बाद उन्होंने समारोह के साक्षी बने तमाम अतिथियों से बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की. समारोह में देश की सैन्य ताकत तथा सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखी. इस बार समारोह में 10 आसियान देशों के शासनाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में देश के भी गणमान्य लोग मौजूद थे.   

  1. 69वें गणतंत्र दिवस परेड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे जोश में दिखे
  2. समारोह में 10 आसियान देशों के शासनाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
  3. राजपथ पर चहलकदमी करते हुए लोगों का अभिवादन किया

समारोह खत्म होने के बाद पीएम मोदी परंपरा को तोड़ते हुए लोगों के बीच आ गए. उन्होंने समारोह देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. राजपथ पर चहलकदमी करते हुए वह लोगों का अभिवादन करते दिखे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के अधिकारी भागते दिखे. इस दौरान दर्शकों में भी खूब जोश देखा गया. दर्शक पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उतावले दिख रहे थे.

देखें वीडियोः

 

परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में राजपथ पर मौजूद रहे. आसियान देशों में थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई शामिल हैं. परेड में देश की सैन्‍य शक्ति को दिखाते अत्‍याधुनिक हथियार दिखे, जिसमें टैंक टी-90, ब्रह्मोस शस्‍त्र प्रणाली, हथियार खोजी रडार स्‍वाति, टैंक टी-72, आकाश मिसाइल, ब्रह्मोस मिसाइल, निर्भय मिसाइल आदि शामिल रहीं. परेड के आखिर में वायुसेना के कई विमानों के साथ एमआई-17 और रुद्र सशस्त्र हेलीकॉप्टरों ने भी फ्लाईपास्ट किया.

एक सिक्का उछालकर भारत ने पाकिस्तान से जीत ली थी राष्ट्रपति की बग्घी

बीएसएफ की महिला जवानों की मोटरसाइकिल सवार टुकड़ी ने करतब दिखाए
पहली बार इस परेड में बीएसएफ की महिला जवानों की मोटरसाइकिल सवार टुकड़ी ने करतब दिखाए. उनके करतब देख राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद मुस्‍कुराते हुए दिखे. महिला जवानों के करतबों की राजपथ पर दर्शन दीर्घा में मौजूद सभी लोगों ने खूब सराहना की.

शहीद गरुड़ कमांडो जेपी निराला को अशोक चक्र देते हुए राष्ट्रपति कोविंद की आंखें हुईं नम

राष्‍ट्रपति ने परेड में शामिल हुई सैन्‍य दस्‍तों की सलामी ली

परेड में भारतीय सेना की अलग-अलग रेजिमेंटों, सशस्‍त्र बलों और पुलिस बलों की टुकडि़यों ने भी परेड में भाग लिया. राष्‍ट्रपति ने परेड में शामिल हुई सैन्‍य दस्‍तों की सलामी ली. परेड में राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट का एक दल पहली बार आसियान देशों के ध्‍वजों के साथ दिखा. परेड में वीरता पुरस्‍कार से सम्‍मानित 18 बच्‍चे भी शामिल हुए. परेड में अलग-अलग राज्‍यों का प्रतिनिधित्‍व कर रहे बच्‍चों ने पारंपरिक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news