Mahoba Nagar Palika Chunav Result 2023: महोबा नगरपालिका में बीजेपी, चरखारी में सपा ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1690684

Mahoba Nagar Palika Chunav Result 2023: महोबा नगरपालिका में बीजेपी, चरखारी में सपा ने मारी बाजी

Mahoba Nagar Palika Chunav Result 2023: महोबा में चरखारी नगर पालिका सीट से सपा की मंजू कुशवाहा (Manju Kushwaha) जीतीं. कुलपहाड़ नगर पंचायत से बीजेपी (BJP) ने बाजी मारी.

 

 

Mahoba nikay chunav result 2023

Mahoba Nagar Palika Chunav Result 2023: महोबा नगर पालिका चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच टक्कर दिखी. बीजपी और सपा के हाथ में 1-1 नगरपालिका सीट आई. चरखारी नगर पालिका से सपा की मंजू कुशवाहा (Manju Kushwaha) 2297 मतों से जीतीं. उन्होंने बीजेपी की विमला घोष को हराया. कुलपहाड़ नगर पंचायत से बीजेपी के वैभव अडजरिया (Vaibhav Adjariya) 944 मतों से जीते और आप प्रत्याशी जावेद हार गए. कबरई नगर पंचायत से सपा की राजकिशोरी (Raj Kishori) 510 मतों से जीतीं और बीजेपी प्रत्याशी सियारानी हार गईं. खरेला नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी संतोष सिंह (Santosh Singh) जीते. महोबा नगर पालिका से बीजेपी आगे.

यूपी नगर निकाय चुनावों (Mahoba Nagar Nagar Nikay Chunav) के पहले चरम की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को मतदान हुआ. सभी जिलों में चुनाव कराए गए. महोबा जिले में दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत हैं. नगर पालिकाओं में नगर पालिका परिषद महोबा और नगर पालिका परिषद चरखारी शामिल हैं. नगर पंचायतों में कबरई, खरेला, कुलपहाड़, शामिल हैं. इन सभी जगहों पर 4 मई को वोटिंग हुई थी. जिले के मतदाता ने शहर की सरकार को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महोबा नगर निकाय चुनाव की बात करें तो जिले में कुल 148198 मतदाता है. इनमें 79076 पुरुष और 69122 महिला मतदाता हैं. जिले में कुल 92 मतदान केंद्र और कुल मतदान स्थल 186 बनाए गए थें.

महोबा जिले में दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत है.
कुल मतदाता-148198
पुरुष मतदाता- 79076
महिला मतदाता-69122
कुल मतदान केंद्र-92
कुल मतदान स्थल-186

1- नगर पालिका परिषद महोबा- पिछड़ा वर्ग (आरक्षित)
कुल मतदाता-73763
पुरुष मतदाता-39264
महिला मतदाता- 34499
मतदान केंद्र- 31
मतदान स्थल-84
 यह सीट सामान्य थी और यहां पर दिलाशा सौरभ तिवारी चैयरमैन थी जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था बाद में बीजेपी में शामिल हो गई थी.

2-नगर पालिका परिषद चरखारी -महिला पिछड़ा वर्ग (आरक्षित)
कुल मतदाता-23051
पुरुष मतदाता-12199
महिला मतदाता- 10852
मतदान केंद्र- 23
मतदान स्थल-31
यह सीट पिछड़ा वर्ग थी और बीजेपी से मूलचंद अनुरागी यहाँ के चेयरमैन थे.

3-नगर पंचायत कबरई- पिछड़ा वर्ग महिला (आरक्षित)

कुल मतदाता-22089
पुरुष मतदाता-11959
महिला मतदाता- 10130
मतदान केंद्र- 15
मतदान स्थल-26

यह सीट पिछड़ा वर्ग थी और मूलचंद कुशवाहा चैयरमैन थे.

Hardoi Nagar Palika Chunav Result 2023: हरदोई में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, जानें यहां से कौन आगे

4-नगर पंचायत खरेला -सामान्य

कुल मतदाता-11662
पुरुष मतदाता-6358
महिला मतदाता- 5304
मतदान केंद्र- 10
मतदान स्थल-19
यह सीट सामान्य महिला थी और आशा सिंह चैयरमैन थी

Amroha Nikay Chunav Result 2023: अमरोहा में निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, देखें शुरुआती रुझानों में कौन आगे?

5-नगर पंचायत कुलपहाड़-सामान्य
कुल मतदाता-17633
पुरुष मतदाता-9296
महिला मतदाता- 8337
मतदान केंद्र- 13
मतदान स्थल-26

यह सीट सामान्य महिला थी और बंदना अमित प्रताप सिंह चैयरमैन थी.

निकाय चुनाव में मतदाताओ के पैरों में गिरकर वोटों की भीख मांगते प्रत्याशी के पति का वीडियो वायरल, Watch

Trending news