Lucknow News: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन विश्वविद्यालयों में 1875 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. आइए बताते हैं
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी अलीगढ़ और महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी अलीगढ़ में 1875 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर इनका सृजन किया जाएगा. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पद शामिल होंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में इन पदों का सृजन किया गया है. इनमें प्रोफेसर से लेकर चपरासी तक के पद शामिल हैं.
इन पदों को होगा सृजन
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में 58 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए प्रोफेसर के 58 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 116 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 232 पदों का सृजन किया जाएगा. कुल मिलाकर 406 शैक्षणिक पदों का सृजन होगा. गैर शैक्षणिक कैटेगरी में उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, विरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, प्रधान सहायक, लैब असिस्टेंट और लाइब्रेरियन के 198 पदों का सृजन किया जाएगा. इसके अलावा 160 पदों पर कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, ड्राइवर, चपरासी आदि पदों पर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती को मंजूरी दी गई है.
अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में 43 पाठ्यक्रमों में प्रोफेसर के 43, एसोसिएट प्रोफेसर के 86, असिस्टेंट प्रोफेसर के 172 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है. कुल मिलाकर 301 शैक्षणिक पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है. साथ ही गैर शैक्षणिक कैटेगरी में 170 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है. इसमें उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, लैब असिस्टेंट आदि के पद शामिल है. इसके अलावा 160 पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती को मंजूरी दी गई है.
महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी अलीगढ़ में 30 पाठ्यक्रमों के संचालन में प्रोफेसर के 30, एसोसिएट प्रोफेसर के 60 और असिस्टेंट प्रोफसर के 120 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है. कुल मिलाकर शैक्षणिक कैटेगरी में 210 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है. गैर शैक्षणिक श्रेणी में 110 पदों का सृजन किया जाना है. इनमें लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, वरिष्ठ सहायक, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, कनिष्ठ सहायक आदि के पद शामिल हैं. इसके अलावा 160 पदों पर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती किए जाने को मंजूरी दी गई है.
यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video