लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण मूर्ति लगाने की तैयारी में योगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand413965

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण मूर्ति लगाने की तैयारी में योगी सरकार

बीजेपी के दो पार्षदों ने लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण जी की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पेश किया है. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि बीजेपी जान बूझकर विवाद पैदा कर रही है. (फाइल फोटो)

लखनऊ: मंदिर, मस्जिद के तमाम विवादों और सियासत के बीच अब लखनऊ में टीले वाली मस्जिद को लेकर सियासी हंगामा शुरू हो गया है. लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी में लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण जी की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया. लखनऊ नगर निगम की मेयर संयुक्ता भाटिया को संबोधित ये प्रस्ताव BJP के दो पार्षदों ने 27 जून को पेश किया. BJP पार्षद दल के उपनेता रामकृष्ण यादव और पार्षद दल के मुख्य सचेतक रजनीश गुप्ता की तरफ से पेश प्रस्ताव में कहा गया है कि लखनऊ का इतिहास भगवान लक्ष्मण से जुड़ा हुआ है. इसलिए, जन भावनाओं को देखते हुए टीले वाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण जी की मूर्ति नगर निगम लगाए.

बीजेपी के मुताबिक जगह का नाम लक्ष्मण टीला रहा है
BJP पार्षद दल के उपनेता रामकृष्ण यादव के मुताबिक, टीले वाली मस्जिद का नाम लक्ष्मण टीला रहा है. लिहाजा, इस जगह पर लक्ष्मण जी की मूर्ति लगाई जानी चाहिए. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ  नेता लाल जी टंडन ने अपनी किताब में टीले वाली मस्जिद जी जगह पर प्राचीन लक्ष्मण टीला होने का दावा किया था. नगर निगम के इस प्रस्ताव के बाद मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं की तरफ से इसका विरोध भी शुरू हो गया है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मुताबिक, BJP राजनैतिक लाभ के लिए इस विवाद को पैदा करना चाहती है. विवाद बढ़ने के बाद नगर निगम बोर्ड की अगली बैठक में इस मामले पर चर्चा की जा सकती है. 

यूपी वालों को रेलवे का तोहफा, दिल्ली से लखनऊ की यात्रा होगी और आसान

जमीन निगम की है, इसलिए फैसला भी निगम करेगा
इस विवाद को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अगर कोई जमीन नगर निगम की है तो वह वहां कुछ भी कर सकती है. इसका विरोध करने का कोई मतलब नहीं है. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो वहां मूर्ति लगाई जाएगी. जो कुछ होगा वह नियम और संविधान के मुताबिक होगा. अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Trending news