यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में हर जिले के टॉपर्स लिस्ट कैसे करें चेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2213433

यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में हर जिले के टॉपर्स लिस्ट कैसे करें चेक

UP Board 10th 12th Result: दसवीं में सीतापुर की प्राची निगम पहले स्‍थान पर हैं. वहीं, फतेहपुर की दीपिका सोनकर दूसरे स्‍थान पर हैं. सीतापुर की नव्‍या सिंह तीसरे स्‍थान पर हैं. 

UP Board 10th 12th Result

UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्‍ट आज जारी हो गया है. दसवीं में सीतापुर की प्राची निगम पहले स्‍थान पर हैं. वहीं, फतेहपुर की दीपिका सोनकर दूसरे स्‍थान पर हैं. सीतापुर की नव्‍या सिंह तीसरे स्‍थान पर हैं. वहीं, बारहवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा पहले स्‍थान पर हैं. बागपत के विशु चौधरी दूसरे स्‍थान और अमरोहा की काजल तीसरे स्‍थान पर हैं.  

पिछले साल के ये थे टॉपर 
पिछले साल की बात करें तो 2023 में दसवीं में कुल 89.78 फीसदी और बारहवीं में 75.52 फीसदी अभ्‍यर्थी पास हुए थे. 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 86.64 और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.34 है. इंटरमीडिएट में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं का पा प्रतिशत 83% है.

यह भी पढ़ें : How to download UP board marksheet 2024: ऐसे डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, अपनाएं ये आसान तरीका

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार इतनी जल्‍दी आ रहा रिजल्‍ट, 12 दिनों में कॉपियों का मूल्‍यांकन का भी रिकॉर्ड

Trending news