PM नरेंद्र मोदी, कबीर के समाधि स्‍थल मगहर क्‍यों जा रहे हैं?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand412891

PM नरेंद्र मोदी, कबीर के समाधि स्‍थल मगहर क्‍यों जा रहे हैं?

ऐतिहासिक दृष्टि से देखा जाए तो इस साल 15वीं सदी के इस महान संत की 620वीं वर्षगांठ और 500वीं पुण्‍यतिथि है.

पीएम नरेंद्र मोदी 28 जून को मगहर जा रहे हैं.(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को सामाजिक कुरीतियों का विरोध करने वाले महान समाज सुधारक संत कबीरदास के समाधि स्‍थल मगहर जा रहे हैं. इस दौरान यूपी के संत कबीर नगर जिले में स्थित इस स्‍थल पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस सिलसिले में पिछले दिनों अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी आगामी प्रस्‍तावित मगहर यात्रा का जिक्र करते हुए कबीर और गुरू नानक के उपदेशों का जिक्र किया.

  1. पीएम नरेंद्र मोदी 28 जून को मगहर जाएंगे
  2. इस साल कबीदास की 620वीं वर्षगांठ और 500वीं पुण्‍यतिथि
  3. कबीरदास ने सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया

दरअसल ऐतिहासिक दृष्टि से देखा जाए तो इस साल 15वीं सदी के इस महान संत की 620वीं वर्षगांठ और 500वीं पुण्‍यतिथि है. 2019 के लोकसभा चुनावों की आहट के बीच पीएम मोदी की यात्रा को इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है.

यदि PM नरेंद्र मोदी नहीं तो 2019 में कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री?

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा, ''सच्चा पीर संत वही है जो दूसरों की पीड़ा को जानता और समझता है, जो दूसरे के दुःख को नहीं जानते वे निष्ठुर हैं. कबीरदास जी ने सामाजिक समरसता पर विशेष जोर दिया था. वे अपने समय से बहुत आगे सोचते थे.'' उन्होंने करीब का दोहा भी पढ़ा...''जग में बैरी कोई नहीं, जो मन शीतल होय.. यह आपा तो डाल दे, दया करे सब कोय.'' कबीर और नानक हमेशा जातिवाद के खिलाफ रहे. यह रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कबीर कहते हैं...''जाति न पूछो साधू की, पूछ लीजिये ज्ञान.''

2014 के बाद हर राज्‍य में BJP का वोट प्रतिशत घटा, 2019 में फिर कैसे बनेगी बात?

'कबीर, मगहर क्यों गये थे'
यह सवाल करते हुए कि क्या आप जानते हैं कि कबीर मगहर क्यों गये थे? पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''उस समय एक धारणा थी कि मगहर में जिसकी मृत्यु होती है, वह स्वर्ग नहीं जाता. इसके उलट काशी में जो शरीर त्याग करता है, वो स्वर्ग जाता है. मगहर को अपवित्र माना जाता था लेकिन संत कबीरदास इस पर विश्वास नहीं करते थे. अपने समय की कुरीतियों और अंधविश्वासों को तोड़ने के लिए वह मगहर गए और वहीं समाधि ली.''

Trending news