बरेली: थाने के पास फौजी की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand382412

बरेली: थाने के पास फौजी की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

 पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को ध्रुव चौधरी नाम के एक शख्स ने सैनिक अनिल को गोली मारी और फिर थाने में सरेंडर कर दिया. गोली लगने के बाद घायल सैनिक को मिलेट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोपी ने फौजी को गोली मारकर पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया. (फोटो फाइल)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट इलाके में बुधवार (21 मार्च) को एक सेना के जवान की थाने के पास सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान का कसूर सिर्फ इतना था कि करीब 10 दिन पहले उसने अपने सहकर्मी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करते हुए, आरोपी की पिटाई कर दी थी. इस घटना के बाद से ही आरोपी, जवान से बदलना लेना चाहता था. पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को ध्रुव चौधरी नाम के एक शख्स ने सैनिक अनिल को गोली मारी और फिर थाने में सरेंडर कर दिया. गोली लगने के बाद घायल सैनिक को मिलेट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

  1. फौजी ने बाजार में छेड़छाड़ का किया था विरोध
  2. फौजी ने आरोपी के भाई की थी पिटाई
  3. फौजी से बदला लेना चाहता था आरोपी

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने नोएडा में गोली चलने की घटना को एनकाउंटर कहने से किया इनकार, बताया निजी दुश्मनी

आरोपी का भाई सूबेदार की पत्नी को करता था परेशान
घटना की जानकारी देते हुए, पुलिस ने बताया कि आरोपी ध्रुव चौधरी के भाई राजेश अक्सर बाजार में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता था. दस दिन पहले सूबेदार की पत्नी बाजार गईं, तो आरोपी ध्रुव चौधरी के भाई राजेश ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. सैनिक अनिल ने विरोध करते हुए, छेड़छाड़ के आरोपी राजेश की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से राजेश का भाई ध्रुव खासा नाराज था.

ये भी पढ़ें: अविश्वसनीय: चलती ट्रेन के नीचे गिरा युवक, नहीं आई एक भी खंरोच, देखें VIDEO

फौजी से बदला लेना चाहता था आरोपी
सीओ सिटी प्रथम कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपी ध्रुव चौधरी सैनिक अनिल कुमार से घटना के बाद से ही बदला लेना चाहता था. इसके लिए वो कई दिनों से कोशिश कर रहा था, लेकिन वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहा था. पुलिस ने बताया कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पूरे बाजार को बंद कर दिया गया. 

आरोपी ने किया सरेंडर
पुलिस ने मुताबिक, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद सीधे कैंट थाने में पहुंचा और सरेंडर कर दिया, जहां पुलिस के साथ-साथ सेना के अधिकारियों ने भी आरोपी से पूछताछ की. 

Trending news