यूपी पुलिस ने नोएडा में गोली चलने की घटना को एनकाउंटर कहने से किया इनकार, बताया निजी दुश्मनी
Advertisement
trendingNow1371000

यूपी पुलिस ने नोएडा में गोली चलने की घटना को एनकाउंटर कहने से किया इनकार, बताया निजी दुश्मनी

पीड़ित युवक जीतेंद्र यादव को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया है. जीतेंद्र के परिवार का आरोप है कि सीएनजी स्टेशन पर कहासुनी के बाद नशे में धुत यूपी पुलिस के दारोगा (सब इंस्पेक्टर) ने उसे गोली मार दी. 

पेशे से जिम ट्रेनर को नोएडा के सेक्टर 122 में गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा में दो युवकों पर गोली चलाने के मामले को लेकर यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है. पुलिस पर आरोप है कि नोएडा के सेक्टर 122 के चौक पर एक सब इंस्पेक्टर ने दो युवकों को गोली मार दी. पुलिस वाले यह गोली एक युवक को गर्दन में लगी और एक दूसरे युवक की टांग में लगी. दोनों युवकों का फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले एसएसपी ने बताया कि 4 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है तथा गोली मारने वाले आरोपी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया गया है.

  1. यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर लगा है गोली चलाने का आरोप
  2. नोएडा के सेक्टर 122 में दो युवकों को मारी गोली, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
  3. एक युवक के पैर में गोली लगी, एक युवक की गर्दन में गोली लगी है.

 जिस युवक की गर्दन में गोली लगी है, उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  घायलय युवक का नाम जितेंद्र यादव बताया जा रहा है और वह जिम ट्रेनर था. जितेंद्र के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने जानबूझकर उनके बेटे पर गोली चलाई है. 

fallback

परिजनों का कहना है कि बहरामपुर से 4 युवक लौट रहे थे उसी वक्त रात 10:30 बजे पुलिस ने गाड़ी रोकी और जितेंद्र यादव और सुनील को गोली मारी. सुनील के पांव में गोली लगी है जबकि जितेंद्र यादव की गर्दन में गोली लगी है.  आज सुबह घायल युवक के परिजनों ने फोर्टिस अस्पताल के बाहर पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने के खिलाफ मीडिया के सामने अपना विरोध दर्ज कराया. किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए फोर्टिस अस्पताल के बाहर पुलिस ने  सुबह से ही सुरक्षा बढ़ा दी थी. 

fallback

जितेंद्र के परिवार का आरोप है कि सीएनजी स्टेशन पर कहासुनी के बाद नशे में धुत यूपी पुलिस के दारोगा (सब इंस्पेक्टर) ने उसे गोली मार दी. परिजनों ने कहा 'पुलिस ने बिना किसी कारण उनके बेटे को गोली मारी है.'  इस मामले पर बवाल बढ़ता देख यूपी के डीजीपी ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. उधर केंद्रीय मंत्री और नोएडा महेश शर्मा ने कहा कि दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा. 

पुलिस की सफाई, एनकाउंटर कहना गलत
नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, ' 4 पुलिसवालों को इस मामले में तुरंत सस्पेंड किया जा चुका हैं, हमने सब इंस्पेक्टर की उस सर्विस रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया है जिससे गोली चली थी, आरोपी एसआई को जेल भेज दिया गया है '

 

fallback

एएसपी ने कहा, 'प्रथमदृश्या में यह मामला निजी दुश्मनी का लग रहा है, जांच में हमने पाया है कि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर उस शख्स के बड़े भाई को जानता था जिसे गोली मारी गई है ' एसएसपी ने बताया कि इस वारदात में मुख्य आरोपी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को जेल भेजने के अलावा बाकि तीन पुलिसवालों (जिनमें दो कॉन्सटेबल और एक सब इंस्पेक्टर शामिल हैं) से पूछताछ की जा रही है. चारों को सस्पेंड किया जा चुका है. उन्होंने कहा, 'यह किसी भी तरह से एनकाउंटर का मामला नहीं है. पहली नजर में यह निजी रंजिश का केस लगता है. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं.'

एसएसपी लव कुमार ने बताया, 'मुझे मेरे स्टाफ ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है उसके साथ उनकी कुछ कहासुनी हुई थी, इसी बीच ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने उसे गोली मार दी, उसके बाद वे लोग उसे अस्पताल ले गए'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news