DRRMLIMS Vacancy: लखनऊ के बड़े मेडिकल संस्थान में नर्सिंग अफसरों की बंपर भर्ती, हर माह लाखों का वेतन मिलेगा
Advertisement

DRRMLIMS Vacancy: लखनऊ के बड़े मेडिकल संस्थान में नर्सिंग अफसरों की बंपर भर्ती, हर माह लाखों का वेतन मिलेगा

DRRMLIMS Vacancy: डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (डीआरआरएमएलआईएमएस), लखनऊ में नौकरी की वैकेंसी निकली है. यहां पर ग्रुप बी नर्सिंग ऑफिसर के लिए कुल 665 पदों को भरा जाना है. 252 वैकेंसी अनारक्षित हैं.

DRRMLIMS Vacancy

लखनऊ: मेडिकल फिल्ड में नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी DRRMLIMS, लखनऊ में नौकरी की वैकेंसी निकली है. यहां पर ग्रुप बी नर्सिंग ऑफिसर के लिए कुल 665 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन सभी रिक्त पदों में कुल 252 भर्ती ऐसी हैं जो  अनारक्षित हैं. आवेदन कब करें, कैसे करें इन सबसे जुड़ी हर एक जानकेरी और अपडेट के लिए आपको www.drrmlims.ac.in वेबसाइट चेक करना होगा.

कितने पद किस वर्ग के लिए हैं?- 
एससी के लिए 143 पद आरक्षित हैं.
एसटी के लिए 12 पद आरक्षित हैं.
ओबीसी के लिए 177 पद आरक्षित हैं.
ईडब्ल्यूएस के लिए 81 पद आरक्षित हैं.

योग्यता क्या होनी चाहिए? 
अप्लाई करने वाला बीएससी ऑनर्स नर्सिंग हो या बीएससी नर्सिंग किया हुआ हो. इसके अलावा बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किए हुए लोग भी अप्लाई कर सकते हैं. स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स या फिर मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन. अभ्यर्थी ने जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हुआ हो और दो साल का एक्सपीरियंस हो एवं नर्स या मिडवाइफ के रूप में स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो.

आयु, वेतनमान, चयन
आयु सीमा क्या है? 18 से 40 वर्ष तक.
वेतनमान - 44900- 142400/- (लेवल-7)
चयन - लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल।

आवेदन फीस क्या है? 
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को आवेदन के लिए 1180 रुपये जमा करवाने होंगे.
एससी, एसटी वर्ग के लोगों को आवेदन के लिए 708 रुपये जमा करवाने होंगे.
दिव्यांग लोगों के लिए आवेदन पर कोई फीस नहीं है.

और पढ़ें- UP News: टोल प्लाजा से गुजरना जेब पर पड़ेगा भारी,1 अप्रैल से लागू होंगे बढ़े दाम, जानें यूपी की नई दरें 

एग्जाम पैटर्न क्या है? 
2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी. 
लिखित परीक्षा में कुल 100 मार्क्स का पेपर होगा. 
60 मार्क्स संबंधित पद से जुड़े पूछे जाएंगे. 
10 मार्क्स की जनरल इंग्लिश पूछी जाएगी. 
10 मार्क्स जीके के प्रश्न पूछे जाएंगे. 
10 मार्क के रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे.
10 मार्क्स मैथ्स एप्टीट्यूट के प्रश्नों पूछे जाएंगे. 
परीक्षा में सभी सही उत्तर पर एक अंक प्राप्त होगे और गलत उत्तर होने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंग. अंतिम चयन लिस्ट लिखित परीक्षा में मिले अंक से बनाई जाएगी. 

क्वालिफाइंग मार्क्स क्या होगा?
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस को 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग को 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.

Trending news