UP News: टोल प्लाजा से गुजरना जेब पर पड़ेगा भारी,1 अप्रैल से लागू होंगे बढ़े दाम, जानें यूपी की नई दरें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2175690

UP News: टोल प्लाजा से गुजरना जेब पर पड़ेगा भारी,1 अप्रैल से लागू होंगे बढ़े दाम, जानें यूपी की नई दरें

New Toll Tax Rate in UP​: टोल प्लाजा से गुजरना एक अप्रैल से और महंगा होने वाला है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स बढ़ाने को लेकर मंजूरी भी दे दी है. यूपी के प्रमुख टोल टैक्स की आइए नई दरें जानें.

Toll plaza in Uttar Pradesh

लखनऊ: टोल प्लाजा से अगर आप भी गुजरते हैं तो अब ऐसा करना आपके जेब के लिए भारी पड़ने वाला है क्योंकि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल के रेट बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी है. टोल के रेट 1 अप्रैल 2024 से बढ़ जाएंगे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से टोल टैक्स की दरों को एक अप्रैल से बढ़ाया जा रहा है. इसके कारण लखनऊ से होकर जो भी गाड़िया गुजरेंगी, उनके चालकों की जेब हल्की होगी. इस रास्ते से जाने वाली करीब तीन लाख गाड़ियां बढ़े हुए रेट का भुगतान करेंगी. एनएचएआई की मानें तो साल साल 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

एनएचएआई की ओर से जो भी दरे बढ़ाई गई है इसकी एक लिस्ट जारी की गई है. लखनऊ से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. जिसमें 
कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज
अयोध्या पर अहमदपुर, रोहिणी, शाहबपुर, बारा 
रायबरेली रोड पर दखिना
बहराइच रोड पर दुलारपुर
गुलालपुरवा समेत अन्य टोल प्लाजा 

और पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में पूरी तरह बदल चुका है मौसम, सहारनपुर से मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार

टोल प्लाजा - नवाबगंज
एकल यात्रा  
कार- पुरानी दर- 90, नई दर-95
बस, ट्रक- पुरानी दर- 310, नई दर-320

टोल प्लाजा - अहमदपुर, अयोध्या रोड
एकल यात्रा 
कार- पुरानी दर- 115 115
बस, ट्रक- पुरानी दर- 385 395

टोल प्लाजा - रोहिणी, अयोध्या हाइवे
एकल यात्रा
कार- पुरानी दर- 15, नई दर 120 
बस, ट्रक- पुरानी दर- 405, नई दर- 415 

टोल प्लाजा - दखिना शेखपुर
एकल यात्रा
कार- पुरानी दर- 110, नई दर- 115 
बस, ट्रक- पुरानी दर- 375 , नई दर- 385 

टोल प्लाजा - शाहबपुर, बाराबंकी हाइवे
एकल यात्रा 
कार- पुरानी 40, नई दर- 40 
बस, ट्रक- पुरानी 130, नई दर- 135

Trending news