Barabanki: बाराबंकी में दबंगों ने नाबालिग लड़की को दी तालिबानी सजा, पहले कुएं में लटकाया फिर पेड़ से बांधकर पीटा, जानें मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1673486

Barabanki: बाराबंकी में दबंगों ने नाबालिग लड़की को दी तालिबानी सजा, पहले कुएं में लटकाया फिर पेड़ से बांधकर पीटा, जानें मामला

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी से एक मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने एक नाबालिग लड़की को तालिबानी सजा दे डाली, आइए बताते हैं पूरा मामला.

Barabanki: बाराबंकी में दबंगों ने नाबालिग लड़की को दी तालिबानी सजा, पहले कुएं में लटकाया फिर पेड़ से बांधकर पीटा, जानें मामला

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आम के बाग की रखवाली करने वाले दबंगों ने एक नाबालिग लड़की को तालिबानी सजा दे डाली. आरोप है कि दबंगों ने पहले लड़की को मारा-पीटा फिर उसे बांधकर कुएं में लटका दिया. इसके बाद लड़की को आम के पेड़ से लटका कर मारपीट की. पिटाई के बाद लड़की की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

रामनगर कस्बे का मामला
यह पूरा मामला रामनगर कस्बे का है. यहां के रहने वाले मिट्ठू की 8 वर्षीय पुत्री नंदिनी आम के बाग में गई थी. जब वह वापस आ रही थी उस वक्त उसने एक आम उठा लिया. आरोप है कि इससे आग बबूला होकर बाग की रखवाली कर रहे दबंग उस्मान उसकी पत्नी मेहरून और पुत्री आर्या ने मिलकर लड़की नंदनी को तालिबानी सजा दे डाली. पहले इन लोगों ने बाल पकड़कर नंदिनी के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसे काफी देर तक कुएं में लटका दिया. फिर नंदिनी को आम के पेड़ से लटकाया. इतने से भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने नंदिनी को पेड़ से बांधकर बाल पकड़ कर पीटा.

Varanasi: तेलुगु संगमम का वाराणसी में रंगारंग कार्यक्रम, छह लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों का पीएम करेंगे स्वागत

मारपीट से बिगड़ी लड़की की हालत
बताया जा रहा है इस मारपीट से नंदनी की हालत काफी बिगड़ गई. नंदिनी की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो किसी तरह समझौता करा दिया. नंदिनी की हालत में सुधार न पर पिता ने थाने जाकर दोबारा दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक नंदिनी का परिवार काफी करीब है, उसके पिता ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं बाग की रखवाली करने वाले लोग काफी दबंग हैं, आए दिन वे किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा करते हैं. ऐसे में लड़की के पिता ने सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गलगोटिया यूनिवर्सिटी बनी लड़ाई का मैदान, छात्रों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, देखें Video

 

Trending news