Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh Temple) में एक मंदिर में मूर्तियों को खंडित (Vandalized) कर दिया गया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात
Trending Photos
प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीते दिनों मंदिरों में हई तोड़फोड़ के बाद ऐसा ही एक और मामला अलीगढ़ से सामने आया है. बताया जा रहा है यहां बुधवार को असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में मूर्तियों को खंडित (Vandalized) कर दिया. इस घटना का पता चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझा-बुझाकर कर माहौल शांत कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वही, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्वारसी थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक मंदिर की मूर्तियां खंडित करने का यह मामला क्वारसी थाना क्षेत्र का है. यहां के रामनगर इलाके के पथवारी मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया गया. सुबह जैसे ही लोगों को इस घटना का पता चला हो सनसनी फैल गई. मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं, मंदिर में दूसरी मूर्ति लगाई जा रही है. विधि विधान के साथ मंदिर में मूर्ति स्थापित कराई जा रही है. साथ ही मंदिर में सीसीटीवी कैमर लगाने की बात कही जा रही है.
Badaun: यूपी में अब बदायूं के बड़े मंदिर में लगा ड्रेस कोड, जानें कटी-फीट जींस समेत कौन सी पोशाक बैन
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंदिर में देवी की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्त हो रही है. इस मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. अभी तक इस घटना में किसी व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
Helmet: लापरवाह लोगों को सड़क पर यमराज से बचा रहा यह युवक, वीडियो वायरल