Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद में लाठियों से लैस महिलाओं की फौज ने शराब की दुकान में आग लगा दी. बताया जा रहा है आग लगने से दुकान में रखी करीब एक से डेढ़ लाख रुपये की शराब जल गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Trending Photos
प्रभात अवस्थी/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) से एक मामला सामने आया है. यहां शराब के ठेके को स्थानीय महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गांव में ठेका खुलने से नाराज महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और ठेके में आग लगा दी. आग लगने से ठेके में रखी एक से डेढ़ लाख रुपये की शराब जलकर खाक हो गई. सेल्समैन ने महिलाओं पर हजारों रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
निवाड़ी थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला निवाड़ी थाना क्षेत्र का है. यहां के झलावा गांव के पास खिंदौड़ा मार्ग पर बीते 15 जून को देशी शराब का ठेका खुला था. यह ठेका मंजू त्यागी बताया जा रहा है. स्थानीय गांव की महिलाएं ठेका खुलने का विरोध कर रही थीं. आशंका जताई जा रही थी की गांव के युवाओं पर इसका बुरा असर पड़ेगा और महिलाओं को भी शराबियों से दो-चार होना पड़ेगा. इसके चलते महिलाओं ने प्रदर्शन किया और ठेके में आग लगा दी.
शराब के ठेके में आग लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस पूरे मामले में ठेके के सेल्समैन पंकज का कहना है कि आग लगने के दौरान भीड़ ने ठेके में रखे लगभग बारह हजार रुपये लूट लिए. साथ ही ठेके में रखी 35 पेटी शराब जलकर खाक हो गई. शराब की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में सेल्समैन ने पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस ठेके में आग लगाने वालों की पहचान करने में जुटी है.
Watch: 17 अगस्त से इन 3 राशि वालों पर किस्मत होगी मेहरबान, ग्रहों के राजा सूर्य सिंह राशि में कर रहे प्रवेश