गुरु पूर्णिमा मेले के लिए चलाई जाएंगी यह स्पेशल ट्रेनें, ताज एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1750212

गुरु पूर्णिमा मेले के लिए चलाई जाएंगी यह स्पेशल ट्रेनें, ताज एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

Speicial Trains for Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा मेले (Guru Purnima Mela) के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही ताज एक्सप्रेस (Taj Express) समेत तीन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट. 

Train (File Photo)

मथुरा: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. आने वाली गोवर्धन परिक्रमा और गुरु पूर्णिमा मेले के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं, झांसी इंटरसिटी मथुरा ट्रेन मथुरा तक और दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन ग्वालियर तक जाएगी. इसके साथ ही आगरा कैंट से झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस और कैंट-झांसी एक्सप्रेस 23 से 25 जून के बीच नहीं चलेगी. जानकारी के मुताबिक मुरैना में नॉन इंटर लॉकिंग कार्य चलने के कारण तीन ट्रेनों की रफ्तार भी कम की गई है. 

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
जानकारी के मुताबिक मुरैना स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल चल रहा है. यहां क्रॉस ओवर 101 A & B की शिफ्टिंग होनी है. जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा. इसी के कारण 23 से 25 जून तक सभी ट्रेनों की गति में कमी की गई है. इस दौरान सभी ट्रेनें 20-45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही चलेंगी. इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12279/12280 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ताज एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट और गाड़ी संख्या 11901/11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा झांसी से आगरा कैंट के बीच निरस्त की गई हैं.

गुरु पूर्णिमा मेले के लिए चलेंगी यह ट्रेनें
मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा और गुरु पूर्णिमा मेले का आयोजन होना है. इसके लिए रेलवे ने 27 जून से 4 जुलाई के बीच कई अन्य ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

ट्रेन नंबर 11901/11902 आगर-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी–आगरा को मथुरा तक चलाया जाएगा. 28, 29 जून औक 2 जुलाई के बीच ट्रेन नंबर 11901 को आगरा से मथुरा तक चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 11902 मथुरा से आगरा के बीच 29 व 30 और 03 जुलाई तक चलेगी. ट्रेन नंबर 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा-नई दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक चलाया जाएगा. वहीं, नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच चलने वाली ट्रेन 14212 27 जून से 4 जुलाई तक चलेगी. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 14211 ग्वालियर से नई दिल्ली के बीच 28 जून से 5 जुलाई तक चलेगी.

Prayagraj: ट्रांसजेडर समुदाय के लिए 10 साल में कितने शौचालय बने, इलाहबाद हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

आगरा-मथुरा-आगरा मेला विशेष ट्रेन 27 जून से 4 जुलाई तक चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04163 इटावा-आगरा मेमो को मथुरा तक चलाया जाएगा. आगरा-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी मेमो ट्रेन नंबर 11808 को मथुरा स्टेशन से संचालित किया जाएगा. इसके साथ ही मेला स्पेशल गाडियां 01971/01971 मथुरा और आगरा के बीच चलेंगी. गाड़ी संख्या 01971 मथुरा से 27, 29 जून, 01, 03 और 4 जुलाई को चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 01972 आगरा से 28, 30 जून, 02, 04 और 05 जुलाई को चलेगी.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news