गौ पालकों के लिए योगी सरकार का तोहफा, गाय खरीदने पर मिलेगी इतनी सब्सिडी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1752292

गौ पालकों के लिए योगी सरकार का तोहफा, गाय खरीदने पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

Lucknow News: प्रदेश में गौ पालकों (Dairy Farmers) के लिए योगी सरकार (Yogi Government) एक तोहफा लेकर आई है. अब किसानों को गाय खरीदने पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी (Subsidy) देगी. 

CM Yogi Adityanath (File Photo)

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी गौ संवर्धन योजना लेकर आई है. इसके तहत गौ पालक को दूसरे राज्यों से साहिवाल, थारपारकर और गिर गाय खरीदने पर ट्रांसर्पोटेशन, ट्रांजिट इंश्यारेंस एवं पशु इंश्यारेंस समेत कई खर्चों पर सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी गौ पालकों को अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद पर दी जाएगी. इसी तरह योगी सरकार स्वदेशी नस्ल गौ पालकों को मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देगी. यह प्रोत्साहन धनराशि भी अधिकतम दो स्वेदशी नस्ल की गायों पर दी जाएगी. 

गाय खरीदने पर योगी सरकार देगी 40 हजार का अनुदान 
दुग्ध आयुक्त एवं मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि नंद बाबा मिशन के तहत प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में तेजी लाने के लिए दूसरे राज्यों पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारक  और गुजरात से गिर जैसी देशी नस्ल की गाय खरीदने पर ट्रांसर्पोटेशन से संबधित विभिन्न मदों के लिए कुल व्यय का 40 प्रतिशत अधिकतम 40 हजार रुपये प्रति गाय अनुदान दिया जाएगा. यह धनराशि गौ पालक को गायों को दूसरे राज्य से प्रदेश में लाने पर पड़ने वाली परिवहन लागत, ट्रांजिस्ट इंश्योरेंस और 3 साल के लिए पशु के इंश्योरेंस पर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के डेयरी किसान या गौ पालक को अनुदान धनराशि अधिकतम दो देशी नस्ल की गायों की खरीद पर दी जाएगी.

गाय के पालन के लिए मिलेंगे पंद्रह हजार रुपये 
इसी तरह प्रदेश के डेयरी किसानों को उन्नत नस्ल एवं उच्च उत्पादकता वाली देशी गायों के पालन पर योगी सरकार मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के लिए दस से पंद्रह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है. इसके तहत डेयरी किसानों को देशी नस्ल वाली साहिवाल, गिर, हरियाणा, गंगातीरी और थारपारक गाय पर दस से पंद्रह हजार रुपये देगी. यह राशि योगी सरकार डेयरी किसान को अधिकतम दो गायों पर देगी.

यूपी के तीन विश्वविद्यालयों में 1875 पदों पर भर्ती का मौका, योगी सरकार ने नए पदों को दी मंजूरी

इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है. इसमें साहिवाल, गिर और थारपारक गाय द्वारा आठ से बारह किलो प्रति दिन दूध देने पर दस हजार रुपये और बारह किलो से ज्यादा प्रतिदिन दूध देने पर पंद्रह हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं हरियाणा गाय द्वारा प्रति दिन छह से दस किलो दूध देने पर दस हजार और दस किलो से ज्यादा दूध देने पर पंद्रह हजार रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा गंगातीरी गाय के 6 से 8 किलो प्रति दिन दूध देने पर दस हजार और आठ किलो से ज्यादा दूध देने पर पंद्रह हजार रुपये दिए जाएंगे.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news