मीडिया में सपा की बात रखेंगे ये दिग्गज चेहरे, समाजवादी पार्टी ने मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट जारी की
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1648087

मीडिया में सपा की बात रखेंगे ये दिग्गज चेहरे, समाजवादी पार्टी ने मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट जारी की

Lucknow News: यूपी में लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रह चुकी समाजवादी पार्टी ने मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 62 सपा के 62 नेताओं को जगह दी गई है. आइए बताते हैं लिस्ट में किस किस का नाम शामिल है.

 

 

 

मीडिया में सपा की बात रखेंगे ये दिग्गज चेहरे, समाजवादी पार्टी ने मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट जारी की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाले नगर निकाय चुनाव की तारीख तय हो चुकी है, जहां दो चरणो में मतदान 4 मई और 11 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी. इसके साथ ही देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के तहत समाजवादी पार्टी ने आम चुनाव को देखते हुए मजबूती से सपा का पक्ष रखने के लिए नए मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें अमीक जमई, अनुराग भदौरिया समेत कुल 62 नाम शामिल किए गए हैं. आइए बताते हैं इस लिस्ट में और कौन से नाम शामिल हैं. 

सपा के मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट
दरअसल, सपा के मीडिया पैनलिस्ट की यह लिस्ट सपा मुख्यालय से जारी की गई है. इसमें 62 प्रवक्ताओं को जगह दी है. सपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक अभिषेक मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, अभिषेक राय, अब्बास हैदर, अब्दुल हफीज गांधी, अमीक जमई, अनूप सांडा, अरविंद गुप्ता, अनुराग भदौरिया, अशोक यादव आजमगढ़, अशोक यादव इटावा, अशोक कुमार तिवारी, आशुतोष वर्मा, अतुल सक्सेना प्रवक्ता, अजीज खान, भुवन भास्कर जोशी, चंचल कुमार प्रवक्ता, दीपक रंजन, धर्मेंद्र कुमार, फैजान किदवई, फखरुल हसन, फर्राजुद्दीन किदवई, घनश्याम तिवारी, आईपी सिंह, जयप्रकाश पांडेय, जूही सिंह सपा प्रवक्ता, कल्पेश श्रीवास्तव, कीर्ति निधि पांडेय को प्रवक्ता बनाया गया है.

दहेज में बीएमडब्ल्यू कार न मिलने पर दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर भागा दूल्हा, मैट्रीमोनियल साइट पर तय हुई थी शादी

प्रवक्ताओं की सूची में यह नाम भी शामिल
इनके साथ ही सूची में मनीष सिंह, महेश आर्या, मनोज राय धूपचंदी, मनोज यादव काका, नाहिद लारी खान, नसीर सलीम, नेहा यादव, निधि यादव, नितेंद्र सिंह, पवन पांडेय, प्रदीप भाटी, राजीव राय, राजकुमार भाटी, राजपाल कश्यप, रामप्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, समीर सिंह यादव, शाद शेरवानी, सर्वेंद्र सिंह, एसके दुबे, सुधीर पंवार, सुमैया राणा प्रवक्ता का नाम भी शामिल है. आपको बता दें मौजूदा समय में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही समाजवादी 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश की सत्ता में रह चुकी है जिसमें अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. अखिलेश से पहले समाजवादी पार्टी ने उनके पिता मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

Prayagaraj Police Encounter: यूपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक अपराधी मुठभेड़ में हुआ ढेर

 

Trending news