UP Board Exam 2023 Date: 16 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं,नकल पर कसेगी नकेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1522048

UP Board Exam 2023 Date: 16 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं,नकल पर कसेगी नकेल

UP Board Exam 2023 Date: यूपी में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है...

 

UP Board Exam 2023 Date: 16 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं,नकल पर कसेगी नकेल

UP Board Exam Date Sheet 2023 Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं -12वीं कक्षा की मुख्य यानी वार्षिक बोर्ड परीक्षा समय-सारिणी की घोषणा कर दी गई है. आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं तीन मार्च और इंटरमीडिएट के एग्जाम चार मार्च को खत्म होंगे.  बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने परीक्षा की तारीख घोषित की. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीङा की समय सारिणी सोमवार देर रात जारी की.

इन परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने छात्र व छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित की जाने वाली साल 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट  बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ की जायेगी. 

करीब 58 लाख उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस साल राज्य में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 58 लाख उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.  
10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्र 
12वीं कक्षा के 27,50,871 छात्र यूपी बोर्ड फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं.

500 अंकों की UP Board 12वीं परीक्षा
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में पांच विषय मुख्यों की परीक्षा होगी. पांचों विषय के पेपर के पूर्णांक 100-100 हैं. इस हिसाब से कुल अंक 500 बनते हैं. 

UP Board exam 2023: ऐसे करें डाउनलोड कर पाएंगे Date Sheet
10th Date sheet
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं. उसके बाद अपडेट और डाउनलोड सेक्शन में जाएं.  10वीं या 12वीं की Date Sheet के लिंक पर क्लिक करें. PDF डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

UP Board Class 12th Exam Pattern
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं. यूपी बोर्ड पेपर को दो हिस्सों में बांटा गया है
सेक्शन A- बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे (सेक्शन A में एक-एक अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे. )
सेक्शन B- इसमें ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए छात्रों को विस्तृत उत्तर लिखने होंगे. (सेक्शन B में 50 लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे)

इस बार नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम
इस बार बोर्ड एग्जाम के प्रश्न पत्र जीपीएस युक्त गाड़ियों में भेजे जाएंगे जिससे रास्ते में पेपर लीक होने की संभावना न रहे. किसी रास्ते में रुकने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी. जिस जगह पर पेपर रखे जाएंगे वहां आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस युक्त कैमरे लगाए जाएंगे. किसी भी तरह की हलचल होन पर कंट्रोल रूम समेत अधिकारियों तक अलर्ट पहुंच जाएगा. हर जिले का रूट मैप तैयार किया जाएगा और क्वेश्चन पेपर यहां तक पहुंचने का समय भी तय होगा.

निकाय चुनाव अटकने से हो रही थी देरी
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कराने के लिए तीन महीने की छूट मिलने के बाद अब यूपी बोर्ड परीक्षा चुनाव से पहले करवाने का रास्ता साफ हो चुका है. परीक्षाओं की तारीखें घोषित हो गई हैं. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आधिकारिक बोर्ड परीक्षा 2023 कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है.

आधिकारिक वेबसाइट

 upmsp.edu.in

UP Weather Alert: यूपी में ठंड से राहत नहीं, अगले 2 दिन कोल्ड-डे अलर्ट, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार​

 

UP Board Exam Date 2023

WATCH: बैडमिंटन खेलते-खेलते सेकंडों में चली गई जान​

 

Trending news