जिला आपदा अधिकारी ने बादल फटने की घटना से किया इनकार. कई जिलों में बारिश जारी.
Trending Photos
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में इस समय भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है. यहां पिछले कई दिनों से बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सोमवार रात को यमुनोत्री धाम में बारिश से तीन दुकानें और पैदल पुलिया बह गई. इस क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से श्रद्धालुओं में अफरातफरी मची हुई है. वहीं नदी के उफान पर बहने से वीआईपी घाट समेत कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. यहां करीब 12 श्रद्धालु फंसे हुए थे. लेकिन उनको सकुशल निकाल लिया गया है. वहीं भारी बारिश की वजह से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग 109 फाटा के पास मलवा आने से बंद हो गया है. केदारघाटी में भी बारिश जारी है. वहीं सोमवार देर रात से बदरीनाथ में शुरू हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे भी जाम हो गया था, जो आज सुबह सुचारू हो गया.
बादल फटने की बात अफवाह
हाल ही में उत्तरकाशी और चमोली में बादल फटने की खबरों पर बोलते हुए जिला आपदा अधिकारी ने इन्हें गलत बताया है. जिला आपदा अधिकारी ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि यमुनोत्री धाम और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हुई है. जिससे काफी नुकसान होने की सूचना है. लेकिन बादल फटने जैसी खबरें गलत हैं.
दो कुंड बहे
सोमवार देर रात बारिश ने यमुनोत्री धाम में कहर बरपाया. बारिश से यमुनोत्री धाम में गर्म पानी के दो कुंड बह गए हैं. इनमें लोग नहाया करते थे. वहीं बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन दुकानें और पैदल पुलिया बह गई. साथ ही वीआईपी घाट समेत कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. बारिश से जानकीपट्टी में लगाए गए फड़ और पार्किंग स्थल के आसपास लगातार भू-कटाव हो रहा है.
बारिश से तबाही
जानकीपट्टी से यमुनोत्री तक जाने वाला पैदल मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे कई श्रद्धालु मंदिर यमुनोत्री धाम में फंसे हुए हैं. पुरोहित प्रदीप उनियाल ने बताया कि सोमवार रात भारी बारिश से यमुनोत्री धाम को काफी नुकसान पहुंचा है. यमुना के विकराल रुप को देखते हुए देश-विदेश से आए श्रद्धालु और पुरोहित खौफजदा हैं. वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
डीएम ने की बैठक
यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट में और गंगोत्री हाईवे थेरंग में बाधित हो गया था. इसको जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया है. वहीं भारी बारिश से नुकसान की खबर मिलते ही जिलाधिकारी आशीष चौहान ने सुबह 8 बजे मीटिंग बुलाई और यमुना घाटी के लिए अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना करने के लिए निकल पड़े.