Varanasi News: बनारस के मशहूर कवि सम्मेलन में ठहाकों का दौर, भैसासुर घाट पर लगेगा मजमा
Advertisement

Varanasi News: बनारस के मशहूर कवि सम्मेलन में ठहाकों का दौर, भैसासुर घाट पर लगेगा मजमा

Varanasi News:  इस बार कवि संमेलन भैसासुर घाट रविदास मंदिर के सामने ओपन थिएटर में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के कई हास्य कवि आकर अपनी रचनाओं से आपको हसाने वाले है. 

Holi Comedy Special Kavi Sammelan Varanasi

Varanasi News: होली का त्योहार हो काशी के कवि सम्मेलन की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन इस बार इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव है. हर साल मैदागिन टाउन हॉल में होली पर्व पर होने वाला अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन इस बार भैसासुर घाट रविदास मंदिर के सामने ओपन थिएटर में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के कई काशी की मौज मस्ती अल्हड़पन,जिंदादिली को बरकरार रखने वाले चर्चित कवि शाम को शानदार बनाने के लिए मौजूद होंगे. 

इसकी जानकारी शुक्रवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सम्मेलन से जुड़े विजय कपूर, आचार्य राजेंद्र त्रिवेदी ,राजू, पारस यादव ,दिनेश यादव ने दी. जानकारी के अनुसार नमो गोवर्धन मार्निंग टीम के बैनर तले आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में जाने-माने रचनाकार बद्री विशाल ,अनिल आवारा, दिनेश सिंह, बनारसी रमेश पांडेय, चिंतित बनारसी आदि कवि भाग लेंगे. 

इस कार्यक्रम में 12 से अधिक रचनाकार अपनी रचानाओं के माध्यम से आपको गुदगुदी करने के लिए तैयार है. होली पर्व पर सायंकाल 06 बजे भैसासुर घाट पर विगत वर्ष की भांति सम्मेलन होगा. इस कार्यक्रम में रचनाकार होली वाले अंदाज में व्यंग की कविताओं की बारिश करेंगे.

यह भी पढ़े- होली पर कैसे बनाएं लजीज ठंडाई, घर आए मेहमान जिंदगी भर न भूलेंगे स्वाद

Trending news