नई दिल्ली Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. मालती देवी कपाड़िया हाउस की सारी बागदौड़ लेना चाहती है. इस वजह से वह अनुपमा के पीठ पीछे प्लान बना रही हैं. बरखा ने मालती देवी पर नजर खी हुई है. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिलेगा.
अनुपमा-छोटी अनु जीतेंगे कंपॉटीशन
टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा छोटी अनु की कंपटीशन के टाइम पर पहुंच जाती है. अनुपमा को देखकर मालती देवी हैरान हो जाती है. इसके बाद अनुपमा छोटी अनु के साथ कंपटीशन में हिस्सा लेती है. दोनों मिलकर कंपटीशन जीत जाती है.
मालती देवी से सवाल करेगी अनुपमा
अनुपमा, मालती देवी और छोटी अनु घर आ जाते हैं. कपाड़िया हाउस में अनुपमा मालती देवी से सवाल करती है. आपने ऐसा क्यों किया. आप मुझे जानकर छोटी के कंपटीशन के बारे में नहीं बताया. मालती देवी बोल देती है कि मैं भूल गई थी. अनुपमा मालती देवी को चेतावनी देती है वह उसके बच्चों के बीच आने की कोशिश न करें.
पाखी करेगी गुस्सा
मालती देवी की बात सुनने के बाद अनुपमा पाखी के रूम में जाती है. अनुपमा पाखी का सामान देखकर हैरान हो जाती है. पाखी बेड पर सारा सामान फैला देती है. वह पाखी को बोलती है पहले का सामान खत्म नहीं हुआ है. वह पाखी को बोलती है कि पहले का सामान खत्म नहीं हुआ तो नया क्यों मंगवाना है. पुराना फैंकने के लिए मंगवाया है. अनुपमा बोलती है कि पहले खाना खराब करती थी अब पैसा खराब कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्या से तलाक और गंभीर बीमारी पर भावुक हुईं सामंथा, फोटो पोस्ट कर लिखी ये बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.