Satish Kaushik Death News Live: पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, सेलेब्स ने किए अंतिम दर्शन

Satish Kaushik Death News Live Updates: सतीश कौशिक का बुधवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन में बी टाउन के कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. उनके अंतिम दर्शन के दौरान अनुपम खेर रोते हुए नजर आए.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Mar 9, 2023, 09:20 PM IST
  • सतीश कौशिक ने कहा दुनिया को अलविदा
  • पूरा देश दे रहा है सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि
Satish Kaushik Death News Live: पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, सेलेब्स ने किए अंतिम दर्शन
Live Blog

Satish Kaushik Death News Live Updates: भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्मकार और एक्टर सतीश कौशिक ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका निधन फिल्मी दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है. वह 66 वर्ष के थे. पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर, उनकी अंतिम बिदाई पर अनुपम खेर रोते हुए नजर आएं. 

9 March, 2023

  • 19:18 PM

    सलमान खान सतीश कौशिक के घर पर पहुंचे हैं. सलमान खान से पहले अभिषेक बच्चन भी सतीश कौशिक घर पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए पहुंचे.

  • 18:47 PM

    Satish Kaushik death News

    घर पहुंचा सतीश कौशिश का पार्थिव शरीर 

    सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर उनके अंधेरी वाले घर पहुंच चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 15 से 20 मिनट तक लोग दिवंगत एक्टर के अंतिम दर्शन करेंगे इसके बाद अंतिम यात्रा शुरू कर दी जाएगी.

  • 17:55 PM

    Satish Kaushik death News

    रॉनी स्क्रूवाला ने भी दी श्रद्धांजलि

    अब फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला ने सतीश कौशिक को याद करते हुए लिखा- 'दिल से नौजवान, हमेशा मुस्कुराते रहने वाले और दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले, ऐसी उम्र में चले गये, जब उन्हें अभी बहुत काम करना बाकी थी. छतरीवाली में उनके साथ काम करते समय कुछ वक्त गुजारा था.'

  • 17:28 PM

    रॉनी स्क्रूवाला ने भी दी श्रद्धांजलि

    अब फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला ने सतीश कौशिक को याद करते हुए लिखा- 'दिल से नौजवान, हमेशा मुस्कुराते रहने वाले और दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले, ऐसी उम्र में चले गये, जब उन्हें अभी बहुत काम करना बाकी थी. छतरीवाली में उनके साथ काम करते समय कुछ वक्त गुजारा था.'

  • 17:23 PM

    Satish Kaushik death News

    अनिल कपूर हुए सतीश कौशिक के लिए इमोशनल

    सतीश कौशिक के सबसे अच्छे दोस्त कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने भी अब नम आंखों ने अपने प्यार को विदाई दे दी हैं. उन्होंने सतीश के साथ अपनी कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'इंडस्ट्री के ख्याति प्राप्त लोगों ने अपने हार्डी को खो दिया है...थ्री मस्कटियर्स ने सबसे प्रतिभाशाली, उदार और प्यार करने वाले मस्कटियर को खो दिया है और मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है... बहुत जल्दी चला गया... आई लव यू सतीश.'

  • 17:21 PM

    Satish Kaushik Death

    कुछ ही देर में मुंबई पहुंचेगा सतीश कौशिक की पार्थिव शरीर

    सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर कुछ ही वक्त में मुंबई पहुंचने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लाइड डिलेड है, जिसकी वजह से अभी करीब 45 मिनट का वक्त और लग सकता है.

  • 17:19 PM

    Satish Kaushik death News:

    सतीश कौशिक के घर लगा सितारों का तांता

    अपने दोस्त, एक्टर, को-एक्टर और बेहतरीन फिल्मकार सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर सेलेब्स का तांता लग गया है. अर्जुन कपूर, राकेश रौशन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, अल्का याग्निक, राज बब्बर से लेकर तमाम फिल्मी हस्तियां  सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं.

  • 16:39 PM

    Satish Kaushik Death News: दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि

    सतीश कौशिक के निधन पर दिल्ली पुलिस ने भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'कुंज बिहारी, क्या बात थी तुम्हारी.'

  • 16:19 PM

    Satish Kaushik Death News: पंकज त्रिपाठी ने सतीश कौशिक को किया याद

    पंकज त्रिपाठी ने सतीश कौशिक को याद करते हुए ट्वीट किया. एक्टर ने लिखा, 'बेहद दुखी हूँ ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों, अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर. आपके सपने का सहभागी रहा हूँ . अब स्मृतियों में रहेंगे. आपका अटूट भरोसा और स्नेह  सदैव  मेरे साथ रहेगा. ईश्वर परिवार को शक्ति दें.  प्रणाम सर'

  • 16:14 PM

    Satish Kaushik Death News: आलिया भट्ट ने सतीश कौशिक दी श्रद्धांजलि

    आलिया भट्ट ने सतीश कौशिक को याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तस्वीरों का एक कॉलार्ज शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'दशकों के प्यार, मनोरंजन और हंसाने के लिए धन्यवाद. आपकी कमी हमेशा खलेगी सर.' 

  • 16:01 PM

    Satish Kaushik death News: कपिल शर्मा हुए भावुक

    सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले कपिल शर्मा भी सतीश कौशिक के निधन की खबर सुन भावुक हो गए हैं. उन्होंने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'आज हम सबके प्रिय श्री सतीश कौशिक जी इस दुनिया को अलविदा कह गए, विश्वास नहीं हो रहा, हम बहुत जल्दी मिलने वाले थे और वो कुछ सुनाना चाहते थे, पता नहीं था कि वो मुलाकात कभी नहीं होगी, सब को मोहब्बत करने वाला और ख़ुशियां बांटने वाला इंसान अब हमारे बीच नहीं रहा.'

  • 15:41 PM

    Satish Kaushik death News: संजय कपूर हुई भावुक

    संजय कपूर ने सतीश कौशिक के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने एक लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा, 'बेहद दुखी और स्तब्ध. मेरी पहली फिल्म 'प्रेम' का निर्देशन सतीश जी ने किया था और वह कितने प्रतिभाशाली निर्देशक/अभिनेता थे, उनके साथ इतनी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं और मैं यह पचा नहीं पा रहा हूं कि वह अब नहीं रहे. RIP सतीश जी, उनकी पत्नी शशि और उनकी बेटी को प्यार और शक्ति. आप हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे.'

  • 15:35 PM

    Satish Kaushik death News: उर्मिला मातोंडकर ने भी जताया दुख

    उर्मिला मातोंडकर ने सतीश कौशिक के काम और फिल्मों में उनके योगदान को याद करते हुए कहा है कि उन्हें जितना मिलना चाहिए था इस इंडस्ट्री से उतना नहीं मिल पाया है. वह एक शानदार डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अभिनेता भी थे.

  • 15:32 PM

    Satish Kaushik death News: गोविंदा बोले- मेरा पप्पू पेजर चला गया

    गोविंदा ने भी सतीश कौशिक के साथ कई फिल्मों में काम किया है. अब अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, 'दीवाना मस्ताना के मेरे पप्पू पेजर के जाने की खबर से मैं बहुत दुखी हूं.'

  • 15:13 PM

    Satish Kaushik death News: रजा मुराद ने सतीश कौशिक को कहा जिंदादिल

    दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने भी सतीश कौशिक को याद करते हुए उन्हें अलहदा, जिंदादिल और मसखरी शख्सियत बताया है. उनका कहना है कि सतीश का इस तरह दुनिया से जाना बेहद दुखदायी है. उन्होंने दिवंगत एक्टर के अनूठे फिल्मी किरदारों को भी याद किया.

  • 14:57 PM

    Satish Kaushik death News: सतीश कौशिक के मैनेजर ने बताए आखिरी पल

    सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने एक्टर के आखिरी पलों को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के फार्महाउस में पार्टी करने के बाद वह 10 बजे करीब अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. कुछ देर बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. मैनेजर का कहना है कि जब तबीयत बिगड़ने लगी तो वह उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां एक्टर ने दम तोड़ दिया.

  • 14:32 PM

    Satish Kaushik death News: सलमान खान ने जताया शोक

    बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'मैंने हमेशा उनसे प्यार और उनकी इज्जत की है और हमेशा उन्हें वह आदमी होने के लिए याद किया जाएगा जो वह थे. उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को शक्ति मिले. RIP सतीश जी.'

  • 14:14 PM

    Satish Kaushik death News: कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

    सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद के रिपोर्ट्स सामने आ रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है- सूत्र

  • 13:51 PM

    Satish Kaushik death News: चंदा मामा चले गए- अक्षय कुमार

    बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चंदा मामा चले गए. सतीश कौशिक जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी के सेट पर जो वह हंसी मजाक करते थे, उसके लिए हमेशा उनको याद रखूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने अभी से ही स्वर्ग में सबको हंसाना शुरू कर दिया होगा. ओम शांति.'

  • 13:44 PM

    Satish Kaushik death News: शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार

    सतीश कौशिक का पार्शिव शरीर उनके मुंबई वाले आवास पर लाया जा रहा है. इसके बाद शाम 5 बजे वर्सोवा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • 13:34 PM

    Satish Kaushik death News: संजय दत्त ने दी श्रद्धांजलि

    संजय दत्त ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'भगवान सतीश कौशिक की आत्मा को शांति दे. सभी लोग आपको बहुत याद करेंगे. आपके परिवार को प्यार और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं.'

  • 13:23 PM

    Satish Kaushik death News: सतीश कौशिक के शव का पोस्टमार्टम खत्म हुआ

    सतीश कौशिक के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. अब उनका पार्थिव शरीर दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से रवाना हो गया है. कहा जा रहा है कि एक्टर की बॉडी मुंबई लाई जा रही है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • 13:06 PM

    Satish Kaushik death News: सतीश कौशिक के घर पहुंचे सितारे

    इस दुख की घड़ी में सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर, जावेद अख्तर, राज बब्बर, जावेद अख्तर, अशोक पंडित जैसे कई सितारे दिवंगत अभिनेता के परिवार को संवेदनाएं देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

  • 13:03 PM

    Satish Kaushik death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया शोक 

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया है. उन्होंन कहा कि वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता.

  • 12:54 PM

    Satish Kaushik death News: यकीन नहीं कर पा रहे हैं अनुपम खेर

    अनुपम खेर ने अब मीडिया से बात करते हुए कहा है कि फिलहाल वह सदमे में हैं. दिग्गज अभिनेता ने कहा, 'पता नहीं कितने साल लगेंगे यह बात समझने में कि वह अब नहीं रहे. कल शाम को करीब 8 बजे मेरी उनसे बात हुई. उन्होंने कहा कि मैं कल आता हूं फिर मिलते हैं.'

  • 12:32 PM

    Satish Kaushik death News: अजय देवगन ने भी दी श्रद्धांजलि

    अजय देवगन ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'सतीशजी (कौशिक) के निधन की दुखद खबर से नींद खुली. मैंने उनके साथ ऑन और ऑफ स्क्रीन पर खूब हंसी-मजाक किया है. उनकी उपस्थिति ने एक फ्रेम भर दिया, जिंदगी में भी, हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. RIP सतीश जी.'

  • 12:24 PM

    Satish Kaushik death News: जावेद अख्तर ने बोले- अभी तुम्हारी बारी नहीं थी

    जावेद अख्तर और सतीश कौशिक काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों ने 7 मार्च को मिलकर होली का जश्न भी मनाया था. इसके अगले ही दिन सतीश के निधन की खबरों पर जावेद साहब यकीन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने सतीश और अपनी एक होली की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'गर्मजोशी, प्यार और हास्य से भरपूर सतीश लगभग 40 साल से मेरे लिए भाई की तरह थे. वह मुझसे 12 साल छोटा था. सतीश जी, आपकी बारी नहीं थी.'

  • 12:12 PM

    Satish Kaushik death News: गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

    गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी सतीश कौशिक को याद करते हुए लिखा, 'अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ओम शांति शांति.'

  • 11:48 AM

    Satish Kaushik death News: क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी किया सतीश कौशिक को याद

    भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी सतीश कौशिश को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक जी के निधन का अत्यंत दुखद खबर पाकर उठा. वह एक उत्कृष्ट कलाकार थे जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कभी असफल नहीं हुए. फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान. उनके परिवार, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.'

  • 11:42 AM

    Satish Kaushik death News: सीएम योगी ने भी दी श्रद्धांजलि

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी सतीश कौशिक के निधन से स्तब्ध हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!'

  • 11:39 AM

    Satish Kaushik death News: रितेश देशमुख हुए भावुक

    रितेश देशमुख सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'यकीन ही नहीं हो रहा कि आप चले गए हैं. आपकी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंज रही है. एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद. एक शांत शिक्षक होने के लिए धन्यवाद. आप बहुत याद आएंगे, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी.'

  • 11:19 AM

    Satish Kaushik death News: अनुपम खेर नहीं कर पा रहे यकीन

    दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और सतीश कौशिक की गहरी दोस्ती से तो हम सभी वाकिफ हैं. अनुपम ही वह पहले शख्स हैं जिन्होंने एक्टर के निधन की खबर दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम!! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम् शांति!'

  • 11:10 AM

    Satish Kaushik death News: कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि

    कंगना रनौत को जैसे ही सतीश कौशिक के निधन की खबर मिली, वह भी सुनकर हैरान रह गईं. उन्होंने अब एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, 'आज मेरी सुबह इस भयानक खबर के साथ हुई. वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक थे. सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उनको इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था. उनकी बहुत याद आएगी, ओम शांति.'

ट्रेंडिंग न्यूज़