मां Nargis Dutt की 43वीं डेथ एनिवर्सरी पर Sanjay Dutt ने लिखी इमोशनल पोस्ट

Nargis-Sanjay Dutt: 3 मई को दिग्गज अदाकारा नरगिस दत्त की 43वीं डेथ एनिवर्सरी है. साल 1981 में एक्ट्रेस की कैंसर बीमारी के चलते निधन हो गया था. इस मौके पर संजय दत्त ने अपनी मां को याद कर एक दिल छूने वाला नोट लिखा है.  

Written by - Anu Singh | Last Updated : May 3, 2024, 02:45 PM IST
    • मां को याद कर छलका संजय दत्त का दर्द
    • मां के लिए लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट
मां Nargis Dutt  की 43वीं डेथ एनिवर्सरी पर Sanjay Dutt ने लिखी इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली: Nargis-Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त की 43वीं डेथ एनिवर्सरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक्टर की मां का और भारतीय सिनेमा का यादगार चेहरा  नरगिस दत्त का निधन 3 मई 1981 में हुआ था. अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए संजय दत्त ने एक इमोशनल नोट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया उनको अपनी मां की बहुत याद आती है, भले ही वो आज उनके साथ नहीं हैं मगर उन्हें हर पल अपनी मां का एहसास होता है. 

मां की तस्वीरें शेयर कर भावुक हुए संजय दत्त

संजय दत्त ने नरगिस के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में नरगिस दत्त बेठी हैं और उनके पास संजय दत्त खड़े हैं. संजय दत्त की यह बचपन की फोटो बेहद प्यारी है. इसके बाद एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में संजय दत्त और नरगिस एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर में भी नरगिस अपने बेटे की तरफ निहारती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ संजय दत्त ने लिखा है, 'आपकी बहुत याद आती है मां! भले ही आप यहां नहीं हैं, लेकिन आपकी उपस्थिति हमें हर पल महसूस होती है. आप हमारे दिल के करीब हो. हमारी यादों में हमेशा बसती हो. लव यू मां'!'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

बेटी प्रिया दत्त ने भी मां के लिए कही ये बात

संजय दत्त के अलावा बेटी प्रिया दत्त भी मां को याद कर भावुक हैं. उन्होंने भी नरगिस दत्त के साथ तस्वीरें साझा करते हुए नोट लिखा है. प्रिया दत्त ने लिखा है, 'मुझे अब आपकी पहले से और भी ज्यादा याद आती है. मुझे लगता था कि समय सब ठीक कर देता है, लेकिन आपके बारे में सोचने से समय बीत जाता है. यदि आप यहां होतीं, तो आप बेमिसाल दादी-नानी होतीं. आप मेरे भावनात्मक उथल-पुथल के दौरान हमेशा मेरे साथ होतीं. प्रिया ने आगे लिखा, 'मैं आपको बेहद याद करती हूं. मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं इतने सालों के बाद ऐसा करूंगी, लेकिन मुझे एहसास है. जब तक हम दोबारा न मिलें, हमेशा मुझे स्वर्ग से इसी तरह देखती रहिए और रक्षा करती रहिए मां.'

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर 

नरगिस दत्त ने महज छह साल की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म 'तलाश-ए-हक' से की थी. नरगिस ने तीन दशकों तक फिल्मों में काम किया है. साल 1942 में नरगिस को फिल्म 'तमन्ना' से बॉलीवुड में असली पहचान मिलनी शुरू हुई थी. निजी जिंदगी की बात करें तो नरगिस दत्त ने सुनील दत्त से शादी रचाई थी. दोनों के तीन बच्चे-संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं.

ये भी पढ़ें- कभी सुनील शेट्टी संग जुड़ा नाम तो कभी फैले लिंकअप रूमर्स, अब Sonali Bendre ने तोड़ी चुप्पी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

ट्रेंडिंग न्यूज़