नई दिल्ली: Sonali Bendre On Link Up Rumors: सोनाली बेंद्रे 'द ब्रोकन न्यूज' के अगले सीजन में पत्रकार का किरदार निभा रही हैं. सीरीज 'भड़काऊ पत्रकारिता' और 'नैतिक पत्रकारिता' के बीच के फर्क को दिखाने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने सीरीज के प्रमोशन के दौरान उस वक्त को याद किया जब उनका नाम कई को-स्टार्स के साथ जोड़ जाता था.
को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता था नाम
1994 में ‘आग’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सोनाली बेंद्रे ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाया. इन दिनों एक्ट्रेस सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सीरीज की प्रमोशन के दौरान न्यूज 18 के साथ बातचीत के लिए सामने आई और बताया कैसे वो येलो जर्नलिज्म और टैब्लॉइड कल्चर का शिकार रही हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि पुराने समय में उनका नाम को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता रहा. उन्होंने कहा, 'गॉसिप्स और न्यूज मेकर्स निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं - चाहे वह आप किसके साथ देख रहे हैं या आपके जो अफेयर हैं या यहां तक कि आपके को-स्टार्स के साथ आपके झगड़े हैं - 'वह कहां था' के दायरे में आते हैं कहां से आए?' और ज्यादातर समय, ऐसी बातें जो मेरे बारे में लिखी गईं, बिल्कुल भी सच नहीं थीं.'
जानबूझकर फैलाए जाते थे लिंकअप रूमर्स
हालांकि उनका मानना है कि यह एक ट्रेंड है जो आज भी प्रचलित है. नब्बे के दशक में निर्माता अपनी फिल्मों के बारे में चर्चा बढ़ाने के लिए जानबूझकर ऐसी अफवाहें न्यूज मेकर्स को बेचते थे. सोनाली ने कहा, 'इन दिनों, अभिनेताओं से कम से कम पूछा जाता है कि क्या वे चाहेंगे कि उनके को-स्टार्स के साथ लिंक-अप की अफवाहें उड़ें. मेरे समय के दौरान, हमसे पूछा भी नहीं जाता था और वे गॉसिप सिर्फ फिल्म को बढ़ावा देने के लिए होती थी और एक्टर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं होता था.'
सुनील शेट्टी के साथ जुड़ा था नाम
'हम साथ साथ हैं' की एक्ट्रसे आगे कहती हैं, 'सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए लीड पेयर को लिंक करने का एक मकसद था. इतने शिद्दत के साथ ये करते थे कि मुझे लगता है कि उन्होंने (ऐसी नौटंकी) काम किया होगा. लेकिन मुझे ये चीजें वाकई अजीब लगीं.' बता दें, सोनाली का नाम 90 के दशक में सुनील शेट्टी के साथ जुड़ा था.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे हुईं अस्पताल में भर्ती, फोटोज सामने आते ही क्यों एक्ट्रेस पर भड़के लोग?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप