नई दिल्ली: निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं रह गई हैं. उन्होंने अपने स्टाइल के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है. 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने के बाद तो निक्की घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके बाद ही उनकी किस्मत ने करवट ली.
Nikki Tamboli का लेटेस्ट फोटोशूट हुआ वायरल
आज निक्की किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं. कभी अपने प्रोजेक्ट्स के कारण तो, कभी अपने लुक्स की वजह से, वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. अब फिर से एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों में निक्की का फिर से बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है.
काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं निक्की तंबोली
लेटेस्ट फोटोज में निक्की को बेज कलर का बेहद डीपनेक गाउन पहने हुए देखा जा रहा है. उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप से कंप्लीट किया है.
इसके साथ एक्ट्रेस ने बालों को वेवी मैसी टच देकर ओपन रखा है. निक्की ने अपनी सिजलिंग अदाएं दिखाते हुए कैमरे के सामने पोज दिए हैं. फैंस उनके लुक पर फिद हो गए हैं.
कई प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं निक्की
गौरतलब है कि निक्की ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों से की थी. इसके बाद वह 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनीं और एक्ट्रेस को लगातार कई ऑफर्स मिलने लगे. निक्की को कई म्यूजिक वीडियोज में जा रहा है. एक्ट्रेस लगातार कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- ऑफ शोल्डर टॉप में दिशा पाटनी का दिखा सिजलिंग लुक, कैमरे के सामने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर