देश में इस दिन से मिलेगी 5जी स्पीड, सरकार ने खुद बताई तारीख

सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान 5जी मोबाइल सेवा प्रारंभ करने की संभावना है. लोकसभा में दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़ और रमेश बिधूड़ी के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहान ने यह जानकारी दी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 27, 2022, 04:29 PM IST
  • सरकार ने बताया कब शुरू होगी 5जी सुविधा
  • लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दिया जवाब
देश में इस दिन से मिलेगी 5जी स्पीड, सरकार ने खुद बताई तारीख

नई दिल्ली. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ देश में जल्द ही लोगों को हाई स्पीड 5जी नेटवर्क का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है. देश भर के करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं को इस बात का इंतजार है कि, आखिर देश में कब 5 जी नेटवर्क मिलना शुरू होगा? अब खुद सरकार ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि, आखिर भारत में कब से 5 जी नेटवर्क सुविधा की शुरुआत होने जा रही है.

कब से शुरू होगी 5जी की सुविधा

सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान 5जी मोबाइल सेवा प्रारंभ करने की संभावना है. लोकसभा में दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़ और रमेश बिधूड़ी के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहान ने यह जानकारी दी है. 

सदस्यों ने पूछा था कि क्या सरकार की भारत में 5जी प्रौद्योगिकी शुरू करने की कोई योजना है. संचार राज्य मंत्री ने कहा कि 5जी सेवाओं को धीरे-धीरे शुरू करने और सेवाओं का वातावरण तैयार होने एवं मांग बढ़ने पर इसकी पूरी क्षमता प्राप्त करने की संभावना है.

सरकार ने शुरू कर दी है नीलामी प्रक्रिया

चौहान ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने 15 जून, 2022 की अधिसूचना के तहत 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज, 26 गीगा हर्ट्ज बैंडों के स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया पहले शुरू कर दी है जिसमें 5जी सेवाओं को शुरू करने हेतु आवश्यक स्पेक्ट्रम शामिल है.

कल हुई थी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी

बता दें कल यानी 26 जुलाई को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित कराई गई थी. देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं थी. मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडाणी की कंपनियों ने रेडियो वेव के लिए अबतक की सबसे बड़ी नीलामी के लिये बोली लगाई. 

यह भी पढ़ें: जानें क्यों 15 अगस्त से पहले यहां मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, 45 साल पुरानी है परंपरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़