हरियाणा से बिहार पहुंचा 30 हजार बच्चों का बाप गोलू... 10 करोड़ कीमत सुन लोगों की फटी रह गईं आंखें...

हरियाणा के पानीपत से पटना पहुंचे गोलू को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मुर्रा नस्ल के भैंसे ने जब पटना के वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड में कदम रखा, तो लोग उस पर से नजर नहीं हटा रहे थे.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Dec 22, 2023, 10:14 AM IST
  • 10 करोड़ कीमत का गोलू
  • 30 हजार बच्चों का बाप है गोलू
  • हरियाणा से बिहार पहुंचा गोलू
  • गोलू को देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
हरियाणा से बिहार पहुंचा 30 हजार बच्चों का बाप गोलू... 10 करोड़ कीमत सुन लोगों की फटी रह गईं आंखें...

नई दिल्ली: हरियाणा के पानीपत से पटना पहुंचे गोलू को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मुर्रा नस्ल के भैंसे ने जब पटना के वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड में कदम रखा, तो लोग उस पर से नजर नहीं हटा रहे थे. आकर्षण का केंद्र बना पानीपत से पटना पहुंचा मुर्रा नस्ल के भैंसे की जब कीमत सुनी, तो सभी के होश उड़ गए. बता दें कि 21 दिसंबर को वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुए बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. 

10 करोड़ रुपये गोलू की कीमत...
हरियाणा के नरेंद्र सिंह को बिहार सरकार ने बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो में आने का निमंत्रण दिया था. इसके बाद नरेंद्र सिंह अपने साथ अपने भैंसे को लेकर आए थे. बता दें कि इस भैंसे का नाम गोलू है और इसका वजन लगभग 1500 किलो है. मुर्रा नस्ल के इस भैंसे की कीमत लोगों ने 10 करोड़ रुपये लगाई थी, लेकिन नरेंद्र सिंह ने गोलू 2 का सौदा नहीं किया. वे इसका सीमेन बेचकर हर साल 25 लाख से ज्यादा कमाते हैं.

30 हजार से ज्यादा बच्चों का बाप है गोलू...
1500 किलो के गोलू भैंसे की कीमत लोगों ने 10 करोड़ रुपये लगाई थी, लेकिन इसके मालिक ने नरेंद्र सिंह ने गोलू को बेचने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो इसको बेचना नहीं चाहते हैं. नरेंद्र ने बताया कि वो गोलू का सीमन बेचकर हर साल कम से कम 25 लाख रुपये कमाते हैं, वो लगातार इस तरह की ब्रीड को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वो गोलू का सीमन हर किसी को नहीं देते, वो सिर्फ पशुपालकों को ही गोलू का सीमन  देते हैं. उन्होंने बताया कि गोलू की मांग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मांग है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़