देश पर कोरोना संकट, रतन टाटा करेंगे 500 करोड़ की सहायता

देश पर छाए कोरोना वायरस के संकट से देश को बचाने के लिए टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 28, 2020, 10:42 PM IST
देश पर कोरोना संकट, रतन टाटा करेंगे 500 करोड़ की सहायता

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. अब तक इसके 880 मरीज सामने आ चुके हैं. देश में अभी इलाज के लिए वेंटिलेटर, मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक की जरूरत है. ऐसे हालत में कई तरफ से मदद के हाथ भी उठने शुरु हो गये हैं. देश के जाने-माने उद्योगपति टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर टाटा की तरफ से 500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है.

देश पर सबसे बड़ा संकट है कोरोना वायरस: रतन टाटा

रतन टाटा ने ट्वीट कर कहा है," इस दौड़ में COVID 19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है. टाटा समूह की कंपनियां हमेशा ऐसे समय में देश की जरूरत के साथ खड़ी हुई है. इस समय देश को हमारी जरूरत अधिक है.

अक्षय ने दिए 25 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए 25 करोड़ रुपये दान करने की बात कही है. अक्षय ने ट्वीट करके कहा कि इस समय लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है. हमें हर वो काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं. मैं 25 करोड़ रुपये PM-CARES Fund में दान देने की घोषणा करता हूं. जान है तो जहान है.'

उल्लेखनीय है कि अक्षय से पहले और भी कई फिल्मी सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. साउथ के दिग्गज स्टार पवन कल्याण ने 2 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है. वही प्रभास ने 1 करोड़ दान करने की पेशकश की है.

यूपी में कुछ इस तरह कोरोना से जूझ रही है योगी सरकार

आपको बता दें कि अमेरिका ने भी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में मदद करने के मकसद से भारत समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की शुक्रवार को घोषणा की थी. इस राशि में से 29 लाख डॉलर मदद के तौर पर भारत को दिए जांएगे.  यह फरवरी में अमेरिका की ओर से घोषित 10 करोड़ डॉलर की मदद के अलावा है.

जबलपुर के आर्मी बेस वर्कशॉप में ब्लास्ट, एक जवान की मौत

 

ट्रेंडिंग न्यूज़