High Court Judge Farewell: 'खुद को 37 साल RSS से दूर रखा, अब वापस जा रहा हूं'; न्यायमूर्ती चित्तरंजन दास की रिटायरमेंट स्पीच

High Court Judge Farewell: न्यायमूर्ति चित्तरंजन दास ने कहा कि कानून के क्षेत्र में अपने काम के कारण उन्होंने लगभग 37 वर्षों तक खुद को RSS से अलग कर लिया था.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 21, 2024, 08:14 AM IST
  • न्यायमूर्ति दास का विदाई भाषण
  • RSS के सदस्य रहे हैं न्यायमूर्ति दास
High Court Judge Farewell: 'खुद को 37 साल RSS से दूर रखा, अब वापस जा रहा हूं'; न्यायमूर्ती चित्तरंजन दास की रिटायरमेंट स्पीच

Justice Chitta Ranjan Dash Farewell Speech: कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति चित्तरंजन दास ने सोमवार को खुलासा किया कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य थे और हैं. चित्तरंजन दास ने कहा कि अगर वे किसी सहायता या काम के लिए बुलाते हैं तो वह संगठन में वापस जाने के लिए तैयार हैं.'

न्यायमूर्ति दास ने उच्च न्यायालय में अपने विदाई भाषण के दौरान कहा, 'कुछ लोगों को नापसंद होने पर, मुझे यहां यह स्वीकार करना होगा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का सदस्य था और हूं... मुझ पर इस संगठन का बहुत एहसान है... मैं बचपन से और अपनी युवावस्था के दौरान वहां रहा हूं.'

37 साल तक रहे दूर
जस्टिस दास के अनुसार, उन्होंने कानून के क्षेत्र में अपने काम के कारण लगभग 37 वर्षों तक संगठन से दूरी बना ली थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी संगठन की अपनी सदस्यता का उपयोग अपने करियर की उन्नति के लिए नहीं किया क्योंकि यह इसके सिद्धांतों के खिलाफ है...मैंने हर किसी के साथ समान व्यवहार किया, चाहे वह अमीर हो या गरीब, चाहे वह कम्युनिस्ट हो, या भाजपा, कांग्रेस या टीएमसी से हो. मेरे सामने सभी समान हैं, मैं किसी व्यक्ति या किसी विशेष राजनीतिक दर्शन या तंत्र के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं रखता.'

न्यायमूर्ति दास ने कहा कि चूंकि उन्होंने जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए उनमें यह कहने का साहस है कि वह आरएसएस से हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मैं एक अच्छा इंसान हूं तो मैं किसी बुरे संगठन से नहीं जुड़ा हो सकता.'

कौन हैं जस्टिस चित्तरंजन दास?
1962 में ओडिशा के सोनपुर में जन्मे जस्टिस दाश ने 1985 में कटक के मधु सूडान लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. 1986 में, उन्होंने एक वकील के रूप में नामांकन कराया और 1992 में, उन्हें राज्य सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में नियुक्त किया गया, वह 1994 तक ऐसे कार्य करते रहे. न्यायमूर्ति दास फरवरी 1999 में सीधी भर्ती के रूप में उड़ीसा सुपीरियर न्यायिक सेवा (वरिष्ठ शाखा) में शामिल हुए. जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2009 में उड़ीसा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.

वह 20 जून, 2022 को ट्रांसफर पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य करने लगे. अपनी यात्रा के दौरान, न्यायमूर्ति दास उस समय विवाद के केंद्र में आ पहुंचे थे जब वह भी उस पीठ का हिस्सा थे जिसने किशोर लड़कियों के लिए 'अपनी यौन इच्छाओं को नियंत्रित करने' के लिए कुछ बयान दिए थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़