Budget Session: कब शुरू होगा संसद का बजट सत्र? जानें इस बार क्या होगा खास

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होगा. संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 13, 2023, 03:11 PM IST
  • 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र
  • पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक
Budget Session: कब शुरू होगा संसद का बजट सत्र? जानें इस बार क्या होगा खास

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

कब से कब तक है सत्र का पहला चरण?
संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जोशी ने ट्वीट किया, 'बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा.'

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'संसद का बजट सत्र, 31 जनवरी 2023 से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा. अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं.'

अगले ट्वीट में उन्होंने बताया कि 'बजट सत्र 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें.'

निर्मला सीतारमण एक फरवरी को पेश करेंगी आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. करीब एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.

संसदीय मामलों के मंत्री ने कहा, 'अमृतकाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, आम बजट और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.'
(इनपुट: भाषा)

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी, जानें किराया और सुविधाएं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़