SRH vs MI, IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक, मैदान पर बना बाप-बेटे का 14 साल पुराना संयोग

SRH vs MI, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ जहां पर कैमरुन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने जीत की हैट्रिक लगा दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 19, 2023, 02:46 PM IST
  • अर्जुन-सचिन के बीच बना खास संयोग
  • ग्रीन-वर्मा ने बचाई मुंबई की लाज
SRH vs MI, IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक, मैदान पर बना बाप-बेटे का 14 साल पुराना संयोग

SRH vs MI, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ जहां पर कैमरुन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. कैमरुन ग्रीन (40 गेंद में नाबाद 64 रन) और तिलक वर्मा (17 गेंद में 37 रन) की आक्रामक पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 192 रन बनाये.

जवाब में सनराइजर्स 19. 5 ओवर में 178 रन ही बना सके जो पांच मैचों में उनकी तीसरी हार थी.

अर्जुन-सचिन के बीच बना खास संयोग

आईपीएल में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने नई गेंद से दो ओवर डाले और आखिरी ओवर भी फेंका जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिये 20 रन की जरूरत थी. तेंदुलकर ने फुल लेंथ गेंद डाली और एक विकेट भी लिया. इस विकेट के साथ ही अर्जुन तेंदुलकर ने एक ऐसा संयोग बनाया जो कि 14 साल पहले देखने को मिला था.

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में भुवनेश्वर कुमार इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर को बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेजा था. वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया. पर मजेदार बात यह है कि ये दोनों घटनाएं राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर आज ही के दिन 14 साल पहले हुई थी.

ग्रीन-वर्मा ने बचाई मुंबई की लाज

इससे पहले मुंबई के लिये कैमरुन ग्रीन और तिलक वर्मा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 28 और ईशान किशन ने 31 गेंद में 38 रन बनाये. 20 साल के तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 37 रन बनाये जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे. बीच के ओवरों में मुंबई की रनगति धीमी हो गई थी लेकिन वर्मा की पारी ने उसे अच्छा स्कोर दिया.

नटराजन का स्पेल हैदराबाद पर पड़ा भारी

वर्मा ने 15वें ओवर में मार्को येंसन को लगातार दो छक्के समेत 21 रन निकाले. अगले ओवर में उन्होंने लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा जबकि अगली गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर छक्का लगाया. इस ओवर में 14 रन बने. दूसरी ओर ग्रीन को शुरूआत में जमने में समय लगा लेकिन वर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने हाथ खोलने शुरू किये. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ग्रीन ने टी नटराजन को लगातार तीन चौके लगाये और फिर स्ट्रेट ड्राइव पर छक्का जड़ा. इस ओवर में 20 रन बने. नटराजन ने 20वें ओवर में काफी रन लुटाये और उनके चार ओवर के स्पैल में 50 रन बने. मुंबई ने आखिरी पांच ओवर में 62 रन निकाले.

जानें कहां पर हैदराबाद के लिये पलटा मैच

सनराइजर्स के लिये इस कठिन पिच पर मयंक अग्रवाल ने 41 गेंद में 48 और हेनरिच क्लासेन ने 16 गेंद में 36 रन बनाये. क्लासेन की पारी ने मुंबई को दबाव में ला दिया था. दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने लेग स्पिनर पीयूष चावला के एक ओवर में चौके और छक्के समेत 21 रन निकाले. सनराइजर्स को आखिरी पांच ओवर में 60 रन चाहिये थे. मार्को येंसन (छह गेंद में 13 रन) और वाशिेंगटन सुंदर (छह गेंद में दस रन) ने मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन सुंदर को खराब रनिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- WTC Final 2023 और Ashes के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, जानें भारत के सामने किन खिलाड़ियों की होगी चुनौती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़