Happy Friendship Day 2022: इन संदेशों से दोस्ती होगी और भी मजबूत, खास अंदाज में दें शुभकामनाएं

इस साल फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को जाहिर कर सकते हैं कि आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 6, 2022, 05:23 PM IST
  • इस साल फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है
  • प्यार भरे संदेशों के साथ दोस्तों को दें फ्रेंडशिप डे की बधाई
Happy Friendship Day 2022: इन संदेशों से दोस्ती होगी और भी मजबूत, खास अंदाज में दें शुभकामनाएं

नई दिल्ली: कहा जाता है कि परिवार को चुनने का ऑप्शन हमारे पास नहीं होता, लेकिन  दोस्त को चुनने का फैसला पूरी तरह से हमारा ही होता है. दोस्ती हमारी जिंदगी का वह हिस्सा है जो परिवार के न होते हुए भी एक फैमिली के सदस्य की तरह ही हमारे साथ रहता है. दोस्तों से हम प्यार तो करते हैं पर जताते नहीं हैं, पता नहीं क्यों दोस्ती के रिश्ते में हमें हक जताना और रूठना-मनाना अधिकार लगता है. इन्हीं सबमें हमारा प्यार भी छिपा होता है.

इस साल फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को जाहिर कर सकते हैं कि आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है. 

1. कभी-कभी, अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ रहना ही आपके लिए जरूरी थेरेपी की तरह होता है
Happy Friendship Day 2022

2. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
Happy Friendship Day 2022

3. आपकी वजह से, मैं थोड़ा जोर से हंसता हूं, थोड़ा कम रोता हूं और बहुत ज्यादा मुस्कुराता हूं. 
Happy Friendship Day 2022

4. उन लोगों को अपने साथ रखें जिन्होंने आपको सुना जब आपने कुछ नहीं कहा.
Happy Friendship Day 2022

5. दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है
दोस्त दिल के सबसे करीब होता है.
सच्चा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
मिल जाए तो जीवन भर साथ देता है.
Happy Friendship Day 2022

6. मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
गम को बांट लेते हैं दोस्त.
खून से नहीं जुड़ा होता है ये रिश्ता
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त.
Happy Friendship Day 2022

7. जिंदगी वीरान होती है,
अकेले में हर राह सुनसान होती है,
एक प्यारे से दोस्त का होना बहुत जरूरी है
क्योंकि उसकी दुआओं से ही हर कठिनाई आसान होती है. 
Happy Friendship Day 2022

8. एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है
वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं.
Happy Friendship Day 2022

9. खुशबू में अहसास होता है,
दोस्ती का रिश्ता कुछ खास होता है,
हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं,
इसलिए तो दोस्ती का नाम विश्वास होता है.
Happy Friendship Day 2022

10. दोस्ती गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है.
जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है.
Happy Friendship Day 2022

ये भी पढ़ें- 48 साल की मलाइका अरोड़ा शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में दिखीं ग्लैमरस, लुक्स ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़