Haryana Budget 2024: हरियाणा की खट्टर सरकार ने पेश किया बजट, जानें 10 बड़ी घोषणाएं

Haryana Budget 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. खट्टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2024, 03:54 PM IST
  • खट्टर सरकार का 5वां बजट
  • 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट
Haryana Budget 2024: हरियाणा की खट्टर सरकार ने पेश किया बजट, जानें 10 बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली: Haryana Budget 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया. सीएम खट्टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. BJP और JJP की सरकार का यह 5वां बजट है. किसान आंदोलन के बीच पेश हुए इस बजट में किसानों को लुभाने की कोशिश की गई है. आइए जानते हैं खट्टर सरकार के बजट की 10 बड़ी घोषणाएं. 

बजट की 10 बड़ी घोषणाएं

1. जिन डिफॉल्टर किसानों का ऋण 5 लाख 47 हजार रुपये तक का है, वे 31 मई, 2024 तक इसका भुगतान करते हैं तो उनका ब्याज और पैनेल्टी माफ होगा. 

2. युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया जाएगा.

3. पांच  शहरों में जून, 2024 तक सिटी बस सेवाएं शुरू होंगी. इसके लिए कुल 450 एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा.

4. पांच नेशनल हाईवे के साथ हर30 किलोमीटर की दूरी पर 19 यातायात सहायता केंद्र स्थापित होंगे. 

5. नूंह, यमुनानगर और रोहतक जिलों में नई हवाई पट्टियां विकसित की जाएंगी.

6. अंतर्राज्यीय सफर के लिए सरकार द्वारा स्लीपर बसें चलाई जाएंगी. 

7. ई-भूमि के माध्यम से भूमि की पहचान और उसकी खरीद की प्रक्रिया इसी वित्त शुरू की जाएगी.

8. साल 2024-25 में 100 किमी लंबी सीवर लाइनें बिछाई जाएंगी. 

9. ड्रोन निर्माण को बढ़ाने हेतु 10 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड स्थापित किया जाएगा.

10. स्वतंत्र सेनानियों का मासिक सम्मान भत्ता 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को संदेशखाली जाने से फिर रोका गया, शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवासों पर ईडी के छापे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़