नई दिल्ली: कोरोना से बचने के लिए WHO शुरू से लोगों को हर दो घंटे में हाथ धुलने की अपील कर रहा है. नाक, आंख, मुंह छूने से परहेज करने की सलाह दे रहा है. लेकिन हैरानी इस बात की है कि आज भी लोग आदतन हर घंटे में 23 बार अपने चेहरे को छू रहे हैं.
'कोरोना काल' में चेहरे पर Study
ये खुलासा अमेरिका की डॉक्टर नैंसी एल्डर, डॉक्टर विलियम सॉयर और ऑस्ट्रेलिया की डॉक्टर मैक्लाव्स ने अपने अध्ययन के आधार पर किया है. तीनों ही डॉक्टर फेस टचिंग पर स्टडी कर रही हैं. इन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स से खास बातचीत में बताया है. कि कोरोना से बचना है तो लोगों को बेवजह चेहरे छूने की आदत को छोड़ना होगा.
हमारी भी आपसे अपील है कि आप चेहरा ना छुएं. आंख नाक कान मुंह छूने से बचें. बार-बार हाथ धुलते रहें. क्योंकि ऐसा करके ही कोरोना से बचाव हो पाएगा. वरना एक भी गलती भारी पड़ेगी.
'कोरोना डिक्शनरी' के 11 नए शब्द
कोरोना काल जब से शुरू हुआ है, जब से हम प्रभावित हो रहे हैं तब से आपने भी जरूर कुछ नए शब्द सुने होंगे. आपको बताते हैं कौन से वो शब्द हैं.
1. हाइड्रॉक्सीक्लोरो क्वीन - मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल दवाई
2. क्वारंटाइन - एकांत में रहना
3. आइसोलेशन - खुद से अलग-थलग हो जाना
4. सोशल वैक्सीन - सामाजिक टीकाकरण
5. सामाजिक दूरी - मेलजोल से बचना
6. आउटब्रेक - अचानक किसी जगह पर कोरोना फैलना
7. कंटेनमेंट - संक्रमण को रोकना
8. कोरोना हॉटस्पॉट - जहां कोरोना के ज्यादा मामले हुए
9. सीलिंग - हॉटस्पॉट या किसी जगह को बंद कर देना
10. ट्रेसिंग - कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ट्रेस करना
11. पेंडेमिक - महामारी
इसे भी पढ़ें: झूठा: यहां देखिए, चीन की सच्चाई सामने लाने वाले 4 सबूत
कोरोना नाम की महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया युद्ध कर रही है. हर कोई इस जंग में अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है. ऐसे में हर किसी को सचेत और सावधान रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना कंट्रोल में ब्रिटेन के पीएम जॉनसन को हराया सीएम योगी ने
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का 'महा'तांडव! बेकाबू हो रहे हालात