ब्राजीलः वैक्सीन देने पर हनुमान जी की फोटो ट्वीट करने वाले बोल्सोनारो की राष्ट्रपति चुनाव में हार

ब्राजील में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में वामपंथी ‘वर्कर्स पार्टी’ के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को हरा दिया है. निर्वाचन प्राधिकरण ने रविवार को यह जानकारी दी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 31, 2022, 04:46 PM IST
  • वामपंथी ‘वर्कर्स पार्टी’ के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा जीते
  • लूला साल 2003 से 2010 तक संभाल चुके हैं ब्राजील की सत्ता
ब्राजीलः वैक्सीन देने पर हनुमान जी की फोटो ट्वीट करने वाले बोल्सोनारो की राष्ट्रपति चुनाव में हार

नई दिल्लीः ब्राजील में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में वामपंथी ‘वर्कर्स पार्टी’ के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को हरा दिया है. निर्वाचन प्राधिकरण ने रविवार को यह जानकारी दी. 

बता दें कि बोलसोनारो ने जनवरी 2021 में कोरोना वैक्सीन की 20 लाख खुराकें देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ट्वीट की थी. इसमें हनुमान जी को भारत से 'संजीवनी बूटी' ब्राजील ले जाते दिखाया गया था.

 

बोलसोनारो ने ट्वीट किया था, ‘नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. वैश्विक बाधाएं दूर करने के लिए एक महान साझेदार पाकर ब्राजील गौरवान्वित है. भारत से टीके ब्राजील भेज हमारी मदद करने के लिए शुक्रिया. धन्यवाद.’

2003 से 2010 तक संभाल चुके हैं ब्राजील की सत्ता
प्राधिकरण के मुताबिक, आम चुनाव में पड़े कुल मतों में से 99 प्रतिशत मतों की गिनती के अनुसार, लूला डा सिल्वा को 50.9 फीसद और बोलसोनारो को 49.1 प्रतिशत मत मिले. यह लूला डा सिल्वा के लिए एक आश्चर्यजनक उलटफेर है. सिल्वा 2003 से 2010 के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं. 

सिल्वा (77) को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में कैद की सजा सुनाई गई थी, जिस वजह से उन्हें उस साल चुनाव में दरकिनार कर दिया गया था. इस कारण तत्कालीन उम्मीदवार बोलसोनारो की जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ था. 

ब्राजील के लोग हैं एकमात्र विजेताः डा सिल्वा
लूला डा सिल्वा ने साओ पाउलो शहर के एक होटल में एक भाषण में कहा, ‘आज एकमात्र विजेता ब्राजील के लोग हैं. यह मेरी या वर्कर्स पार्टी की जीत नहीं है, न ही उन पार्टियों की, जिन्होंने अभियान में मेरा समर्थन किया है. यह राजनीतिक दलों, व्यक्तिगत हितों और विचारधाराओं से ऊपर उठे लोकतांत्रिक आंदोलन की जीत है. यह लोकतंत्र के विजय होने का प्रतीक है.’

डा सिल्वा के सामने हैं कई चुनौतियां
डा सिल्वा अपनी वामपंथी ‘वर्कर्स पार्टी’ से सत्ता की कमान संभालने का वादा कर रहे हैं. वह मध्यमार्गी और यहां तक कि दक्षिणपंथी लोगों को भी एकसाथ लाना चाहते हैं, जिन्होंने पहली बार उन्हें अपना मत दिया है. देश में समृद्धि बहाली के वादे को पूरा करना चाहते हैं. फिर भी उन्हें राजनीतिक रूप से ध्रुवीकृत समाज में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, जहां आर्थिक विकास धीमा हो रहा है और मुद्रास्फीति बढ़ रही है. 

पहली बार निवर्तमान राष्ट्रपति जीतने में विफल
ब्राजील की 1985 की लोकतंत्र में वापसी के बाद यह पहली बार है कि निवर्तमान राष्ट्रपति दोबारा चुनाव जीतने में विफल रहे हैं. लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अत्यधिक ध्रुवीकृत चुनाव ने चिली, कोलंबिया और अर्जेंटीना सहित इस क्षेत्र में हाल ही में वामपंथी जीत की लहर बढ़ा दी. लूला अपने समर्थकों से ‘कठिन परिस्थिति में देश की सत्ता की कमान संभालने का वादा’ कर रहे हैं, जबकि बोलसोनारो ने अभी तक चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं किया है. 

देश का सबसे कड़े मुकाबले वाला चुनाव था
यह तीन दशकों में देश का सबसे कड़े मुकाबले वाला चुनाव था. 99.5 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ दोनों उम्मीदवारों के मतों में केवल 20 लाख का अंतर है. पिछले निकटतम मुकाबले में 2014 में उम्मीदवारों के बीच करीब 34 लाख मतों का अंतर था. लूला डा सिल्वा एक जनवरी 2023 को राष्ट्रपति पद पर दोबारा से आसीन होंगे. 

'सिल्वा को विरासत में मिला विभाजित राष्ट्र'
एक स्वतंत्र राजनीतिक विश्लेषक थॉमस ट्रूमैन ने परिणामों की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की 2020 की जीत से करते हुए कहा कि डा सिल्वा को एक अत्यंत विभाजित राष्ट्र विरासत में मिला है. रविवार शाम को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से लूला को दुनियाभर से बधाइयां मिलीं. यूरोपीय संघ ने भी एक बयान में डा सिल्वा को बधाई दी और पूरे चुनाव अभियान में प्रभावशीलता और पारदर्शिता के लिए चुनावी प्राधिकरण की सराहना की. 

जो बाइडन ने दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने रविवार को डा सिल्वा को ब्राजील का अगला राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘मैं लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनावों के बाद ब्राजील का अगला राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आने वाले महीनों और वर्षों में हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रखने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं.’

पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डा सिल्वा को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ व व्यापक बनाने के साथ ही उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ब्राजील में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर लूला डा सिल्वा को बधाई. द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ व व्यापक बनाने के साथ ही वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के लिए मैं साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’

यह भी पढ़िएः इमरान खान के कंटेनर से एक्सीडेंट में पत्रकार की मौत, रुक गया 'लॉन्ग मार्च'

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़