नई दिल्ली: ये खबर एक खबर कम है एक चेतावनी अधिक है. ये चेतावनी है दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिये और डॉक्टर्स के लिये और उनके लिये भी जो कोरोना के विशेषज्ञ हैं, कि अब ज़रूरत किसी ऐसी दवाई की है जो केवल तात्कालिक निदान न करे बल्कि इस का कोई ऐसा समाधान ढूंढे कि ये जानलेवा विषाणु फिर इस दुनिया में दुबारा दिखाई न दे. और इसका कारण वो चेतावनी है जो अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दी है कि ये कोरोना वायरस लौट लौट कर वापस आता रहेगा.
कोरोना टास्कफोर्स का बयान
डॉ. एंथनी फाउची अमेरिका में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाई गई टास्कफोर्स के एक सदस्य हैं. डॉ. एंथनी फाउची ने हाल ही में बयान दिया है कि दुनिया शायद अब कभी भी कोरोना वायरस के खतरे से पूरी तरह राहत की सांस नहीं ले पाएगी क्योंकि ये वायरस हमेशा के लिये कभी नहीं जायेगा, ये लौट-लौट कर वापस आयेगा.
दुबारा सक्रिय हो सकता है वायरस
अमरीकी कोरोना टास्कफोर्स के सदस्य फाउची ने कहा कि दुनिया में कोरोना के निदान के लिये कई थ्योरी और वैक्सीन पर काम चल रहा है जिसे देख कर लगता है कि ये भयावह दौर दुबारा नहीं आयेगा, पर हकीकत ये नहीं है. उन्होंने कहा कि ये ज़रूर होगा कि कोरोना वायरस का खतरा कम हो जायेगा और जीवन फिर सामान्य हो जायेगा लेकिन ये खयाल कि बाद में सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा, ऐसा ज़रूरी नहीं है.
संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ हैं डॉ. फाउची
डॉ. फाउची नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ में संक्रामक बीमारियों के एक्सपर्ट हैं. अपने अनुभव और कोरोना के अध्ययन को आधार बना कर डॉ. एंथनी फाउची ने कहा, अगर कोरोना की वैक्सीन विकसित भी हो जाती है तो भी वायरस के पहले जैसी सामान्य स्थितियां वापस नहीं लौट पायेंगी.
इसे भी पढ़ें: आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, केंद्र सरकार कर रही है विचार
इसकी वजह ये है कि इसका खतरा हमेशा के लिये खत्म नहीं होगा. उनका कहना है कि आशंका है कि कोरोना वायरस हर साल सीजनल बीमारी के तौर पर वापसी करता रहे.
इसे भी पढ़ें: जानिए, उस दवा की पूरी जानकारी, जिसके लिए अमेरिका भारत के पीछे पड़ा है
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिये निर्देश, लॉकडाउन के बाद क्या रहेगी स्थिति