अमेरिका के जेलों में कैदियों को हो गया कोरोना!

अमेरिका में कोरोना की वजह से लोग अपने घरों में बंदी बने हैं. तो वहीं जेलों में बंद कैदियों तक भी कोराना पहुंच गया है. जिससे निपटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 13, 2020, 04:42 AM IST
अमेरिका के जेलों में कैदियों को हो गया कोरोना!

नई दिल्ली: कोराना वायरस ने करीब करीब पूरे अमेरिका को घरों में कैद कर दिया है. लोग घरों में कैद रहकर ख़ुद की ज़िंदगी बचाने में जुटे हैं. तो, वहीं अमेरिका के अलग-अलग जेलों में बंद कैदी अब इस महामारी की चपेट में आ गये हैं.

अमेरिका के जेल में कैदियों को कोरोना

अमेरिकी मीडिया की ख़बरों की मानें तो, शिकागो की कुक काउंटी जेल में 304 कैदी संक्रमित हैं, जबकि 213 जेल कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस संख्या में इजाफा होना तय इसलिए माना जा रहा है क्योंकि अब भी करीब साढ़े 4 हज़ार कैदियों का टेस्ट होना बाकी है.

मिशिगन की जैक्सन सिटी जेल में भी 200 कैदियों में संक्रमण की ख़बर है. वहीं सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क की जेल पर पड़ा है जहां 288 कैदी, 488 जेल प्रहरी और 78 जेल मेडिकल स्टाफ के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जेलों में संक्रमण की वजह से अमेरिका में अब तक 32 लोगों की मौत हुई है.

जेलों में शुरू हो गए उग्र प्रदर्शन

जेल के अंदर कैदी लगातार खुद के बचाव की मांग कर रहे हैं और हालात इतने ख़राब हैं कि कुछ जेलों में उग्र प्रदर्शन भी शुरू हो गये हैं. वाशिंगटन और कैनसस में कैदियों ने हंगामा किया और जेल की खिड़कियों को तोड़ डाला. नाराज कैदियों ने यहां आग बुझाने वाले उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया है.

इसे भी पढ़ें: मोदी विरोधी मीडिया की नई साजिश

प्रशासन ने अब इनसे निपटने की तैयारी तेज़ कर दी है. यही वजह है कि सुरक्षाकर्मियों को 12 घंटे की डबल शिफ्ट में तैनात किया गया है. साथ ही ग़ैर गंभीर अपराधों में बंद कैदियों की रिहाई की भी तैयारी शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें: कुख्यात कोरोना-लैब का अमरीकी लेना-देना

इसे भी पढ़ें: समय पर लॉकडाउन नहीं होता तो अमेरिका से बुरे हालात होते! गनीमत है कि...

ट्रेंडिंग न्यूज़