स्पेन बन रहा है तीसरा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित देश

इटली की तर्ज पर ही कोरोना ने स्पेन को भी अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है, ऐसा लगता है. स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक 2700 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण की गति भी लगातार बढ़ रही है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2020, 07:51 PM IST
    1. स्पेन में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
    2. लॉकडाउन का पालन नहीं किया गया
    3. अब तक कोरोना वायरस से 2700 मौतें
स्पेन बन रहा है तीसरा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित देश

नई दिल्ली: न केवल स्पेन के लिए बल्कि यूरोप के लिए भी ये चिंताजनक समाचार है कि अब दूसरा इटली बन रहा है उनका एक बड़ा देश जिसे दुनिया स्पेन के नाम से जानती है. स्पेन में अब तक कोरोना वायरस से 2700 मौतें हो गई हैं और माना जा रहा है कि अब दूसरा इटली बन रहा है स्पेन.

स्पेन में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले

चीन से निकला कोविद 19 अर्थात कोरोना वायरस सबसे तेजी से तीन राष्ट्रों में फैला - दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान. दक्षिण कोरिया ने संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया है. अब ईरान में भी कोरोना का कोहराम ढलान पर है.  यूरोप में इटली में इसका संक्रमण काबू में नहीं आया है औऱ लगातार बढ़ता जा रहा है.

अब स्पेन भी इटली के पीछे चलने लगा है और यहां भी कोरोना का नया गढ़ बनता जा रहा है. स्पेन में कोरोना वायरस के अब तक चालीस हजार मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस से वहां ढाई हजार से ज्यादा करीब 2700 कोरोना से मौतें हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का ये  आंकड़ा इटली और चीन के बाद सबसे ज्यादा है.

लॉकडाउन का पालन नहीं किया

स्पेन की लापरवाही कही जाये या उनकी कमजोरी, पिछले दो हफ्ते वहां निर्णायक रहे और उस दौरान स्पेन में दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. कोरोना विशेषज्ञ कह रहे हैं कोरोना के कारण सरकार का देर से ऐक्टिव होना होना ही नहीं है बल्कि स्पेन के लोगों की ऐक्टिव नाइटलाइफ भी है और ऊपर से वहां की जनता ने लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह और सही ढंग से पालन नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें: झूठा चीन छिपा रहा है आंकड़े, वहां 1.5 करोड़ लोगों के मरने की आशंका है!!

इसे भी पढ़ें: हिंद महासागर में चीन और पकिस्तान की हरकतें शुरू

ट्रेंडिंग न्यूज़