झूठा चीन छिपा रहा है आंकड़े, वहां 1.5 करोड़ लोगों के मरने की आशंका है!!

कोरोना वायरस औऱ इसके प्रभाव पर चीन लगातार झूठ बोलता हुआ दिख रहा है. हाल में ऐसा खुलासा हुआ है कि चीन के कोरोना प्रभावित वुहान प्रांत में लगभग 1.5 करोड़ मोबाइल यूजर गायब हो चुके हैं. इससे ये शक होता है कि कहीं ये लोग वायरस के शिकार तो नहीं हो गए हैं.   

Written by - Anshuman Anand | Last Updated : Mar 24, 2020, 07:04 PM IST
    • क्या कोरोना से मारे गए लोगों की संख्या छिपा रहा है चीन
    • चीन में कोरोना से 1.5 करोड़ लोगों के मारे जाने की आशंका
    • हांगकांग की एक पत्रकार ने किया दावा
    • मोबाइल यूजर डाटा के आधार पर निकाला निष्कर्ष
    • चीन में 1.46 करोड़ मोबाइल डाटा यूजर गायब हैं
    • क्या ये सभी लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं
    • पहले भी झूठ बोलता रहा है चीन
    • टेनसेन्ट कंपनी ने भी बताया था कि चीन मरने वालों का आंकड़ा छिपा रहा है
झूठा चीन छिपा रहा है आंकड़े, वहां 1.5 करोड़ लोगों के मरने की आशंका है!!

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क में रहने वाली हांगकांग की ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने मोबाइल यूजर्स के डाटा के आधार पर जो तथ्य सामने रखे हैं, वो डरा देने वाले हैं. 

1.46 करोड़ लोगों की मौत की आशंका
जेनिफर जेंग चीन की मोबाइल कंपनी चाइना मोबाइल द्वारा रिलीज आंकड़े के आधार पर बताया है कि जनवरी और फरवरी महीने में कंपनी के 8.116 मिलियन यानी 81 लाख मोबाइल यूजर्स गायब हो गए. 

चीन की ही एक दूसरी कंपनी चाइना यूनीकॉम के जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में 1 मिलियन यानी 10 लाख मोबाइल यूजर गायब हो गए हैं. 

चीन की एक और बड़ी मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी चाइना टेलीकम्यूनिकेशन का आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में उसके 5.6 मिलियन यानी 56 लाख यूजर गायब हैं. 

इन तीनों मोबाइल कंपनियों के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो यह 1.46 करोड़ होता है. यानी चीन में लगभग डेढ़ करोड़ मोबाइल यूजर गायब हैं. आखिर ये लोग कहां हैं. क्या ये कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं?

चीन दावा कर रहा है कि उसके यहां कोरोना वायरस के मात्र 3270 लोगों की मौत हुई है. तो फिर ये बाकी के लोग कहां गायब हैं?
  

लगातार झूठ बोल रहा है चीन 

चीन में जब से कोरोना का प्रकोप बढा है. तब से चीन इसे छिपाने की कोशिश में लगा हुआ है. चीन लगातार झूठ बोलकर अपने यहां कोरोना की खबरों को छिपाने की कोशिश करता रहा है. लेकिन इसकी वह से स्थिति ज्यादा गंभीर होती चली गई. चीन ने शुरुआत में ही कोरोना के पहले मरीज को लगभग 3 सप्ताह तक छिपाया था. करीब तीन हफ्ते तक चीन ने कोरोना के पहले मरीज के बारे में दुनिया को जानकारी नहीं दी.

पहले भी टेन्सेन्ट कंपनी के आंकड़ों से भारी संख्या में मौत का शक था
पिछले महीने चीन की कंपनी टेनसेंट की एक रिपोर्ट लीक हुई थी, जिसमें कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हजार 589 बताई गई थी. लीक रिपोर्ट में 1 लाख 54 हजार लोगों के संक्रमित होने का दावा किया गया था, जबकि संदिग्ध मरीजों की संख्या 79 हजार 808 बताई गई थी. चीन की कंपनी की ये रिपोर्ट सरकारी आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा थी. 

ऐसा अनुमान है कि कोडिंग की गड़बड़ी की वजह से टेनसेंट का यह असली डेटा ऑनलाइन लीक हो गया. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि टेनसेंट में काम करने वाले किसी आदमी ने जानबूझकर असली डेटा लीक किया है ताकि दुनिया को चीन में कोरोना की सच्चाई और वहां के हालात का पता चल सके.

हालांकि, इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के कुछ समय बाद कंपनी ने अपने आंकड़े बदल दिए और नया सरकारी आंकड़ा जारी कर दिया गया. एक और रिपोर्ट ने चीन की चोरी और चालाकी को उजागर किया है.

सैटेलाइट तस्वीरों ने भी पैदा किया था शक   
फरवरी के पहले सप्ताह में चीन के वुहान और चोंगक्विंग शहरों की कुछ ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. जिससे पता चलता है कि इन दो जगहों पर भारी मात्रा में कुछ जलाया गया. क्योंकि इन दोनों इलाकों के उपर भारी मात्रा में सल्फर डाई ऑक्साईड गैस दिखाई दे रही है. वुहान के वायुमंडल सल्फर डाइऑक्साइड का स्तर  1700 यूजी/घन मीटर है, जो सामान्य से 21 गुना ज्यादा थी.
विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी भारी मात्रा में सल्फर डाई ऑक्साईड गैस तभी निकलेगी, जब लाशें जलाई जाएं.

इन दोनों शहरों के उपर फैली सल्फर डाई ऑक्साईड की मात्रा को देखकर इंटेलवेब नाम की संस्था ने अनुमान लगाया  कि इन इलाकों में कम से कम 14 हजार शव जलाए गए हैं. चीन के सोशल मीडिया पर भी ये वायरल हो रहा है कि वुहान के बाहरी इलाकों में लोगों के शव जलाए गए. सल्फर डाई ऑक्साईड वुहान और चोंगक्विंग शहरों के उपर फैली दिखाई दी. ये दोनों शहर बुरी तरह कोरोना वायरस की चपेट में थे. इनकी दूरी 900 किलोमीटर है.

इन तस्वीरों से पता चलता है कि चीन में भारी संख्या में लोगों की मौत हुई है. जिस पर से अब धीरे धीरे पर्दा उठ रहा है. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़