Weather News: हिमाचल में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1750603

Weather News: हिमाचल में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार जुलाई के शुरुआत में मॉनसून दस्तक देगा.  

Weather News: हिमाचल में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम  (Himachal Weather News) अपने कड़े तेवर दिखाने वाला है.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD, Shimla) के अनुसार, प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 24 जून को भारी बारिश और अंधड़ (Weather Alert)  चलने का येलो अलर्ट है.  वहीं, 25 व 26 जून के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Himachal) जारी किया गया है. 

Zoological Park News: हिमाचल के बनखंडी में बनेगा नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा जूलॉजिकल पार्क-वाइल्डलाइफ सफारी

इसके साथ ही विभाग ने कहा कि इससे तापमान में भी कमी आयेगी. प्री मॉनसून के चलते वहीं गुरुवार सुबह राजधानी शिमला में झमाझम बारिश हुई.  शहर ने धुंध की सफेद चादर ओढ़ ली है. वहीं मौसम सुहावना होने के साथ ही दूर-दूर से लोग छुट्टियों में हिमाचल पहुंच रहे हैं और हसीन वादियों का आनंद उठा रहे हैं. 

Sunny Deol News: बेटे की शादी के बाद परिवार संग शिमला में अपने गांव पहुंचे सनी देओल, लोगों को दी पार्टी

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज और कल राज्य के कुछे शहरों में हल्की बारिश हो सकती है,लेकिन 24 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होगी.  वहीं, 24 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट हैं. इसके अलावा 25 और 26 जून के लिए भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मॉनसून जून अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में दस्तक कर जाएगा. 

जानें शहर का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 19.3, मनाली 17.5, भुंतर 21.2, सुंदरनगर 23.8, कल्पा 14.5, धर्मशाला 23.2, बिलासपुर 24.0, ऊना 26.2, नाहन 23.3, पालमपुर 22.0, सोलन 21.6, कांगड़ा 24.6, मंडी 24.6,  पांवटा साहिब 27.0, केलांग 10.9, हमीरपुर 26.7, डलहौजी 10.6,  जुब्बड़हट्टी 21.0, कुफरी 17.3, कुकुमसेरी 11.0, नारकंडा 15.5, चंबा 24.7, रिकांगपिओ 20.2, सेऊबाग 22.2, धौलाकुआं 27.6, बरठीं 24.9, मशोबरा 18.8,भरमौर 12.0, सराहन 20.5 और देहरागोपीपुर में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Trending news