गर्मी के मौसम में हिमाचल में पड़ रही ठंड, बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी हुआ अलर्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1672203

गर्मी के मौसम में हिमाचल में पड़ रही ठंड, बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी हुआ अलर्ट

Himachal Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 2 मई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.  

गर्मी के मौसम में हिमाचल में पड़ रही ठंड, बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी हुआ अलर्ट

Himachal Weather Update: देश के कई हिस्सों में गर्मी का माहौल बना हुआ है. वहीं, हिमाचल में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अभी अब अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 2 मई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.  इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है. 

Chandra Grahan 2023: 5 मई को है साल पहला चंद्र ग्रहण, जानें सही समय

मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 मई को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रदेश के लोगों का ठंड का सितम झेलना होगा. तापमान में पहले ही गिरावट दर्ज की गई. अब आगे और बारिश-बर्फबारी होने से तापमान में और गिरावट आएगी. 

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.0, भुंतर 7.3, धर्मशाला 8.2, ऊना 14.6, नाहन 19.1, पालमपुर 12.5, सोलन 10.4, मनाली 6.0, कांगड़ा 13.5, मंडी 10.6, केलांग माइनस -0.6, सुंदरनगर 9.9,  कल्पा 2.6, हमीरपुर 11.7, चंबा 11.5, डलहौजी 11.5, जुब्बड़हट्टी 13.2, कुफरी 8.9,  रिकांगपिओ 5.0, कुकुमसेरी 2.3, नारकंडा 4.1, भरमौर 6.0,धौलाकुआं 16.2, बरठीं 13.7, मशोबरा 10.6, पांवटा साहिब 22.0, सराहन 6.0 और देहरागोपीपुर में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.  

PBKS vs LSG Dream 11 Prediction: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा पंजाब-लखनऊ का मैच, जानें कैसी है पिच?

अधिकतम तापमान
धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 33.4, चंबा 28.6, डलहौजी 18.6, धर्मशाला 27.2, कांगड़ा 30.2, केलांग 10.5, हमीरपुर 32.7, सुंदरनगर 30.3, बरठीं 33, कुफरी 16.2, नाहन 28.1, रिकांगपिओ 22.7, शिमला 22 और भुंतर में 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

 

Trending news