Landslide in Jammu Shrinagar: जम्मू-श्रीनगर में लैंडस्लाइड हुआ है. जिसका वीडियो देख आप भी डर जाएंगे. देखें Landslide का वीडियो..
Trending Photos
Jammu Shrinagar Landslide: जम्मू-श्रीनगर (Jammu Shrinagar Video) में शुक्रवार को रातभर से हुई भारी बारिश (Jammu Rainfall) के कारण कई जगहों में भूस्खलन हुआ है. जिसका वीडियो काफी डरवाने वाला है. लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Shrinagar National Highway) पर रामबन में T3 और T5 को जोड़ने वाली सड़क बह गई. जिसके कारण इस राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. आप भी देखें ये वीडियो..
जम्मू श्रीनगर हाईवे पर टनल 3 और 4 के बीच सड़क धंसी। यातायात ठप्प।
Video/Info : mohita_ips
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (umashankarsingh) July 8, 2023
वहीं, यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश के बावजूद सड़क को साफ करने और प्रभावित हिस्सों की मरम्मत का काम चल रहा है. साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि जब तक मौसम सही नहीं हो जाए. तब तक ट्रैवल करने से बचे.
WATCH जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। सामान्य जनजीवन प्रभावित है। pic.twitter.com/OLgELFeqfs
— ANI_HindiNews (AHindinews) July 8, 2023
वहीं, भारी बरसात के कारण बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी की यात्रा भी रुकी हुई है, जो लोग ऊपर हैं उन्हें वहीं पर लंगर की सेवा दी जा रही है और जो नीचे हैं उन्हें ऊपर नहीं जाने दिया जा रहा है. हालात यह है कि सभी व्यक्ति जहां पर हैं उन्हें वहीं रोकने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, यात्रा बाधित होने के बावजूद यात्रियों के उत्साह में किसी तरह की कमी नही है.
ऐसे में जम्मू-श्रीनगर से लेकर हिमाचल और पंजाब तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश, आंधी, लैडस्लाइड की संभावना जताई है.