Raj Babbar Birthday: राज बब्बर की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें स्टार, बॉलीवुड में बनाई अलग पहचान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1750349

Raj Babbar Birthday: राज बब्बर की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें स्टार, बॉलीवुड में बनाई अलग पहचान

Happy Birthday Bollywood Actor Raj Babbar: बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) 23 जून को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं.  इस मौके पर हम आपको उनकी कुछ यादगार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.   

Raj Babbar Birthday: राज बब्बर की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें स्टार, बॉलीवुड में बनाई अलग पहचान

Raj Babbar Birthday News: बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग  नाम है. उन्होंने फिल्मी दुनिया में कई सारी बेहतरीन फिल्में दी है. आज राज बब्बर  अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट (Happy Birthday Bollywood Actor Raj Babbar) कर रहे हैं. ऐसे में आज के इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे उनसे हिट फिल्मों के बारे में. 

Sawan 2023: कब है सावन का पहला सोमवार? बेहद अद्धभुत संयोग है इस बार का सावन

साल 1980 में राज बब्बर की फिल्म 'इंसाफ का तराजू' रिलीज हुई थी. ये मूवी अमेरीकी फिल्म लिपस्टिक पर बनी है. इस फिल्म में राज बब्बर मुख्य किरदार में थे, और फिल्म से उन्हें काफी पहचान मिली. 

वहीं, साल 1981 में रिलीज हुई सदाबहार फिल्म 'पूनम' भी काफी हिट रही. इस फिल्म में राज बब्बर, पूनम ढिल्लों, शक्ति कपूर और कल्पना अय्यर मुख्य किरदार में थे. फिल्म में बड़े-बड़े सिंगर ने आवाज दी थी. फिल्म के गानों को अनु मलिक, आशा भोसले, मोहम्मद रफी सहित कई सिंगर्स ने अपनी आवाज दी थी. 

24 सितंबर 1982 को रिलीज हुई फिल्म 'निकाह' को आज भी जनता देखना पसंद करती है. ये फिल्म जब भी टीवी पर आती है, तो घर के बड़े जरूर इसे देखने बैठ जाते हैं. फिल्म निकाह का एक डायलॉग 'अब के बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिलें, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें' आज भी सुना जाता है. 

1983 को रिलीज हुई 'अर्पण' भी लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में रीना रॉय के साथ राज बब्बर, जितेंद्र और परवीन बॉबी थे. राज बब्बर के किरदार को लोगों ने इस फिल्म में बेहद पसंद किया था. 

वहीं, साल 1984 को निर्देशक रवि चोपड़ा के निर्देशन में फिल्म 'आज की आवाज' भी दर्शकों को पसंद आई थी. राज बब्बर इस फिल्म में मुख्य रोल में थे. एक्टर के साथ फिल्म में स्मिता पाटिल और नाना पाटेकर भी थे.

Salad: गर्मियों में खाने के साथ जरूर खाएं सलाद, जानें कौन सी सब्जी है जरूरी?

11 अप्रैल, 1997 को रिलीज हुई 'जिद्दी' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म में सनी देओल, राज बब्बर, रवीना टंडन, अनुपम खेर और आशीष विद्यार्थी ने बेहद शानदार रोल प्ले किया था. इस मूवी को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. राज बब्बर के रोल ने हर किसी को उनका फैन बना दिया था. 

'खिलाड़ी 786' जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार, असिन, राज बब्बर, मिथुन चक्रवर्ती, परेश रावल, मुकेश ऋषि सहित कई बड़े कलाकार शामिल थे. राज बब्बर की इस फिल्म में भी कमाल की एक्टिंग ने लोग उनके मुरीद हो गए. 

Trending news