Bathinda Drug news in Hindi: पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशे को ख़त्म करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
Trending Photos
Punjab's Bathinda Drug news in Hindi: पंजाब में राज्य सरकार द्वारा नशे को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है और इसके बावजूद भी बठिंडा में सरेआम चिट्टा बिक रहा है. ऐसे में रात के समय की तस्वीरें सामने आ रही हैं जो कि बठिंडा के परसराम नगर इलाके की है जहां यहां रात होते ही चिट्टे के इस काले धंदे का काम शरू हो जाता है.
सामने आई तस्वीरों में लोग एक घर के गेट के बाहर महिला से नशा लेते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ लोग आवाज देकर चित्ते की पुड़िया की मांग कर रहे हैं.
Punjab's Bathinda's Drug news in Hindi: बंद दरवाजे की मोरी से बिकता है नशा!
सामने आई विडिओ में दिखता है कि लोग सरेआम चिट्टा की खरीदारी कर रहे हैं और कुछ लोग तो घर के बाहर बैठे एक आदमी से चिट्टा लेकर चले जाते हैं. वहीं कुछ लोग घर के बाहर चिट्टे की पुड़िया रख देते हैं और लड़के उसको उठाकर चले जाते हैं. यह सिलसिला रात के अंधेरे में शुरू होता है और देर रात तक चलता रहता है, लेकिन पुलिस को ये तस्वीरें नजर नहीं आ रही कि बठिंडा में हो क्या रहा है.
यह भी पढ़ें: बड़े बुजुर्ग अक्सर कहते हैं, 'कभी चंडीगढ़ ऐसा होता था!'; आइए देखते हैं कि कैसा होता था
पुलिस द्वारा बठिंडा के परसराम नगर वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और एक औरत को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. इसमें जितने भी लोग होंगे सभी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशे को ख़त्म करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके अलावा लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह नशे का रास्ता छोड़ कर किसी और अच्छे काम में अपना मन लगाएं.
यह भी पढ़ें: Urfi new dress: बिना ब्रा पहने ऑक्टोपस बनकर अंधेरी पहुंची Urfi Javed, ट्रोल करते हुए लोगों ने कहा 'ये भी उतार दो'