सीएसके के लिए 2022 का सीजन काफी कठिन रहा. हालांकि एम एस धोनी और उनकी टीम उसे भूलकर 5वीं बार जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी करना चाहेगी।
Trending Photos
IPL 2023, CSK updated squad, ruled out players, replacement, probable playing XI and schedule: 31 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल 2023 दर्शकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे ज़्यादा फैन फोल्लोविंग वाली टीम मानी जाती है. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब जीता है, और पांच बार उपविजयता रही है.
IPL 2023, CSK updated squad, ruled out players and replacement: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स से कौन हुए बाहर और कौन है रिप्लेसमेंट
इस सीज़न के लिए CSK की सबसे बड़ी साइनिंग इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं और आपको बता दें कि सुपर किंग्स द्वारा बेन स्टोक्स को ₹16.25 करोड़ में खरीदा गया है. इसी के साथ सीएसके ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर काइल जैमीसन को भी खरीदा था लेकिन आपको बतादें कि वह चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए और उनकी जगह सिसंडा मागला को लाया गया है.
इसके अलावा मुकेश चौधरी भी चोटिल हैं और अभी उसके IPL 2023 के भविष्य के बारे में कोई अधिकारित पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है की शायद वह इस साल ना खेल पाएं.
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो CSK ने रॉबिन उथप्पा की जगह इस सीजन अजिंक्य रहाणे को शामिल किया है. चेन्नई पिछले सीजन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने की वजह से कमजोर पड़ गई थी,लेकिन इस बार चाहर इस सीजन में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं और आक्रमण करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 new rules: जानिए आईपीएल 2023 में कौन-कौन से नए नियम किये गए शामिल
IPL 2023, CSK Probable Playing XI :
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, राजवर्धन हैंगरगेकर, दीपक चाहर, महेश थीक्षणा
IPL 2023, CSK schedule: