Happy Birthday Ritu Phogat: पहलवान से एमएमए फाइटर बनी 'The Indian Tigress' रितु फोगाट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1677049

Happy Birthday Ritu Phogat: पहलवान से एमएमए फाइटर बनी 'The Indian Tigress' रितु फोगाट

 Happy Birthday Ritu Phogat: रितु ने MMA में भी इतना नाम कमाया कि उन्हें 'The Indian Tigress' के नाम से भी जाना जाता है. 

 Happy Birthday Ritu Phogat: पहलवान से एमएमए फाइटर बनी 'The Indian Tigress' रितु फोगाट

Happy Birthday Ritu Phogat, Hindi News: भारत में जब भी पहलवानी की चर्चा होती है तो फोगाट बहनों का नाम हमेशा लिया जाता है. भारत का नाम रोशन करने वाली रितु फोगाट आज यानी मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस दौरान दुनिया के कोने-कोने से उनके प्रशंसक उनको बधाई दे रहे हैं. 

बता दें कि रितु फोगाट एक भारतीय MMA एथलीट हैं और देश की पूर्व फ्रीस्टाइल पहलवान हैं. MMA की बात करें तो वह 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में लड़ती हैं. रितु का जन्म हरियाणा के बलाली में प्रसिद्ध भारतीय पहलवान और वरिष्ठ ओलंपिक कोच महावीर सिंह फोगाट के घर हुआ था. 

रितु जब 8 साल की थी उन्होंने महावीर सिंह फोगाट से पहलवानी सीखना शुरू कर दिया था. गौरतलब है कि रितु फोगाट के दादा मान सिंह फोगाट भी अपने समय में एक पहलवान रहे थे. इतना ही नहीं उनके भाई दुष्यंत फोगाट भी एक पहलवान ही थे. 

इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की पहलवानी फोगाट बहनों के खून में है. पहलवानी में रितु फोगाट ने कई पदक जीते और भारत का नाम रोशन किया. 

यह भी पढ़ें: Morinda Sacrilege Case: बड़ी खबर! मोरिंडा में बेअदबी करने वाले शख़्स की हुई मौत, जानिए पूरा मामला

हालांकि रितु परिवार की परंपरा को एक कदम और आगे ले गई जब उन्होंने पहलवानी छोड़ कर MMA फाइटर बनने का फैसला किया. 

रितु ने MMA में भी इतना नाम कमाया कि उन्हें 'The Indian Tigress' के नाम से भी जाना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: आमने-सामने हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर, दोनों पर लगा जुर्माना 

(For more Hindi news apart from Happy Birthday Ritu Phogat, stay tuned to Zee PHH)

Trending news