KKR vs MI Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2242449

KKR vs MI Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

KKR vs MI Dream 11 Prediction Match 60th: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 60वां मैच KKR और MI के बीच 11 मई को खेला जाएगा. यह मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता में शाम में 7:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. 

 

KKR vs MI Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

KKR vs MI Dream 11 Prediction Match 60th: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगी. केकेआर अब तक टूर्नामेंट में असाधारण फॉर्म में रही है. श्रेयस अय्यर की टीम ने 11 मैचों में आठ में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में हार मिली है.

वहीं, मुंबई इंडियंस पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वह सिर्फ अपनी औपचारिक्ता पूरी करने के लिए  मैदान पर उतरेगी.  मुंबई को 12 मैचों में चार जीत और आठ में हार मिली है. इस मौके पर हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम11 टीम ( KKR vs MI Dream 11 Prediction Match 60th ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं.
 
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( KKR vs MI Dream 11 Prediction Match 60th )

विकेटकीपर: फिलिप साल्ट ( Philip Salt ), ईशान किशन ( Ishan Kishan ).
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर  ( Shreyas Iyer ), रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), तिलक वर्मा  ( Tilak Verma ).
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल ( Andre Russell ), सुनील नरेन ( Sunil Naraine ), हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ).
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ), मिचेल स्टार्क ( Varun Chakrvarthy ),  वेंकटेश अय्यर ( Venktesh Iyer ).

कप्तान: Choice 1:   सुनील नरेन ( Sunil Naraine )  |   उपकप्तान: फिलिप साल्ट ( Philip Salt ).
कप्तान: Choice 2:   रोहित शर्मा ( Rohit Sharma )   |  उपकप्तान: जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ).

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट ( KKR vs MI Pitch Report )
ईडन गार्डन्स कोलकाता की पिच को पूरे भारत में बल्लेबाजों के लिए सबसे अनुकूल विकेटों में से एक माना जाता है. इस ग्राउंड पर बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आती है, इसके अलावा यहां की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत ज्यादा सपोर्ट करती है.  हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी सतह से अच्छी स्विंग मिलती है, यही कारण है कि पावरप्ले एक-दो गिरने की संभावना रहती है. इस ग्राउंड पर टॉस जीतन वाली टीम पहले बल्लेबाबाजी पसंद करती है.  

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 ( KKR vs MI Probable Playing 11 )

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 ( Kolkata Knight Riders Probabale Playing 11 ) 
1.फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), 2. सुनील नरेन, 3. अंगकृष रघुवंशी, 4. आंद्रे रसेल, 5. रिंकू सिंह, 6. श्रेयस अय्यर (कप्तान), 7. रमनदीप सिंह, 8. वेंकटेश अय्यर, 9. हर्षित राणा, 10. मिचेल स्टार्क, 11. वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 ( Mumbai Indians Probable Playing 11 ) 
1. ईशान किशन (विकेटकीपर), 2. रोहित शर्मा, 3. नमन धीर, 4. सूर्यकुमार यादव, 5. तिलक वर्मा, 6. हार्दिक पंड्या (कप्तान), 7. टिम डेविड, 8 .अंशुल कंबोज, 9.पीयूष चावला, 10.जसप्रीत बुमराह, 11.नुवान तुषारा.

Trending news