शिया धर्मगुरु आग़ा रूही का अमित शाह को खत, वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग की
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam867048

शिया धर्मगुरु आग़ा रूही का अमित शाह को खत, वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग की

आग़ा रूही ने कहा है कि हमारे देश का संविधान किसी को ये इजाजत नहीं देता है कि वे किसी धार्मिक किताबों में तबदीली की बात करे. खत में आगे लिखा कि वसीम रिज़वी का ये कदम मुल्क को बदनाम करने की एक कोशिश है.

शिया धर्मगुरु आग़ा रूही का अमित शाह को खत, वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग की

नई दिल्ली: मशहूर शिया धर्मगुरु आग़ा रूही (Agha Roohi) ने देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को खत लिख कर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही रिजवी के इस कदम को मुल्क को बदनाम करने की कोशिश करार दिया है. 

आग़ा रूही का कहना है कि वसीम रिजवी मुल्क की सालिमीयत के लिए खतरा है. उन्होंने वसीम रिजवी के हालिया मुतनाजा कदम को देश का माहौल खराब करने की साजिश करार दिया. आग़ा रूही का कहना है कि कुरान पर सवाल उठाना ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: लड़की ने हक मेहर में मांगी ये अजीब चीज, हैरान रह गए सभी लोग

आग़ा रूही का कहना है कि पिछले कुछ सालों से हमारे देश में ये फैशन सा हो गया है कि जो शख्स अपने मजहब के खिलाफ बोले, उसे सब से ज्यादा सेक्युलर समझा जाता है, जबकि सेक्युलर उसे कहा जाता है जो अपने मजहब से साथ साथ दूसरों के मजहब का भी ख्याल रखे और वसीम रिजवी ने ठीक उसके उलट काम किया है.

fallback

आग़ा रूही ने कहा है कि हमारे देश का संविधान किसी को ये इजाजत नहीं देता है कि वे किसी धार्मिक किताबों में तबदीली की बात करे. खत में आगे लिखा कि वसीम रिज़वी का ये कदम मुल्क को बदनाम करने की एक कोशिश है. इसलिए वसीम रिज़वी के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए. अगर वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया जाता है तो 30 से 40 फीसद तक लोगों का गुस्सा खुद ब खुद कम हो जाएगा और इससे कानून व्यवस्था को संभालने भी कोई परेशानी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: 18 दरिंदों ने 9 दिन तक बनाया नाबालिग को हवस का शिकार, लड़की ने थाने में सुनाई आपबीती

देखिए VIDEO

क्या है मामला:
दरअसल, वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए अदालत-ए-उज़्मा (Supreme Court) में अर्जी दाखिल की है और कहा है कि इन आयतों से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है. इन आयतों के पढ़ने से मदरसों के बच्चे कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए कुरान से इन आयतों को हटाया जाए. वसीम रिजवी के इस कदम से देश भर के मुसलमानों में ग़म-ओ-गुस्सा पाया जा रहा है, जगह-जगह एहतजाज हो रहे है. इसी सिलसिले में शिया आलिम आग़ा रूही ने भी गृह मंत्री को खत लिख कर अपने गुस्से का इजहार किया है.

Zee Salam Live TV

Trending news