Dhanu rashifal 1 November 2023: धनु राशि के जिन लोगों का प्रमोशन ड्यू है, उन्हें भी शुभ सूचना मिलने की संभावनाएं  है. आईआईटी क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई में फोकस बढ़ाना चाहिए, वर्तमान की मेहनत भविष्य में अच्छे अंक के रूप में प्राप्त होगी. परिवार में किसी से वार्तालाप करते समय शब्दों को तोलकर बोलना आज हितकर होगा. सेहत संबंधित मामलों में अस्थमा के रोगियों को ठंड गरम की स्थिति से बचना है, बच्चे और बुजुर्ग का विशेष ध्यान रखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - व्यापारिक मामलों के लिए आज का दिन कुछ निराशाजनक हो सकता है, बड़ा अमाउंट कैश में लेने वाले व्यापारी लेन-देन पर अपनी पैनी निगाह रखें.   


करियर राशिफल - कार्यस्थल में उन्नति पाने का इंतजार कर रहे हैं तो आज यह सूचना आपका इंतजार करती मिलेगी, प्रमोशन लेटर मिल सकता है. 


सेहत राशिफल - अस्थमा के रोगी हैं सुबह और देर रात ठंड में बाहर निकलने से बचें, निकलना बहुत जरूरी हो तो शरीर को अच्छी तरह से ढक कर रखें. 


रिलेशनशिप राशिफल - परिवार में अनर्गल और हल्के शब्दों का प्रयोग करने से बचें, इससे घर की शांति भंग हो सकती है.